निराश करती है ‘गोलमाल रिटर्न्स’

Webdunia
PR
निर्माता : ढिलिन मेहता
निर्देशक : रोहित शेट्टी
संगीतकार : प्रीतम चक्रवर्ती
कलाकार : अजय देवगन, करीना कपूर, अरशद वारसी, अमृता अरोरा, तुषार कपूर, अंजना सुखानी, श्रेयस तलपदे, सेलिना जेटली, मुरली शर्मा, मुकेश तिवारी, ब्रजेश हीरजी, संजय मिश्रा

दो वर्ष पूर्व निर्दे‍शक रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसने लोगों का मनोरंजन किया था। इस फिल्म की कामयाबी ने ही शायद निर्माता श्री अष्टविनायक और रोहित को गोलमाल श्रंखला की अगली फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

‘गोलमाल रिटर्न् स' को देख ऐसा लगता है कि दर्शकों को बेवकूफ समझ लिया गया है। पिछले दिनों कई ऐसी हास्य फिल्में सफल हुई हैं, जिनमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है, लेकिन ‘गोलमाल रिटर्न्स’ ऐसी फिल्म है, जिसे झेलना बहुत मुश्किल है।

35 वर्ष पूर्व प्रदर्शित किरण कुमार और राधा सलूजा अभिनीत ‘आज की ताजा खबर’ (1973) से प्रेरणा लेकर ‘गोलमाल रिटर्न्स’ का निर्माण किया गया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्म का विषय और विचार अच्छा है, लेकिन युनूस सजवाल ने ऐसी पटकथा लिखी है कि थोड़ी देर बाद बाल नोचने की इच्छा होती है।

आश्चर्य होता है कि क्या सोचकर युनूस ने ऐसा स्क्रीनप्ले लिखा? निर्देशक रोहित शेट्टी ने कैसे इस पर फिल्म बनाना स्वीकारा? और क्या सोचकर अजय देवगन जैसे अभिनेता इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए? फिल्म में कुछ दृश्य, कुछ चुटकुले जो श्रेयस और तुषार पर फिल्माए गए हैं आपके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, लेकिन पूरी फिल्म में ऐसे लम्हें कम मिलते हैं।

PR
गोपाल (अजय देवगन) अपनी पत्नी एकता (करीना कपूर), बहन ईशा (अमृता अरोरा) और साले लकी (तुषार कपूर) के साथ रहता है। एक रात वह खूबसूरत महिला मीरा (सेलिना जेटली) को गुंडों से बचाता है और पूरी रात उसे एक नौका में बितानी पड़ती है। उसकी पत्नी शंकालु स्वभाव की रहती है, इसलिए मजबूरीवश गोपाल उससे झूठ बोलता है कि वह अपने दोस्त एंथोनी गोंसाल्विस के घर रुका था। एकता को इस कहानी पर विश्वास नहीं होता और वह एंथोनी को एक पत्र लिखकर मिलने के लिए अपने घर बुलाती है।

जब गोपाल को इसके बारे में पता चलता है तो वह लक्ष्मण (श्रेयस तलपदे) को इस बात के लिए राजी करता है कि वह एंथोनी बनकर उसकी पत्नी से मिले। सब कुछ योजना के मुताबिक होता रहता है, लेकिन समस्या तब आ खड़ी होती है जब सचमुच का एंथोनी आ धमकता है।

गोपाल एक और मुसीबत में फँस जाता है। मीरा को उसने जहाँ गुंडों से बचाया था, उस जगह पर एक लाश मिलती है। इस मामले की जाँच माधव (अरशद वारसी) करता है, जो ईशा का बॉयफ्रेंड है और गोपाल को पसंद नहीं करता।

सीक्वल देखते समय दर्शकों की अपेक्षा बढ़ जाना स्वाभाविक है इसलिए सीक्वल बनाते समय आपको पिछली‍ फिल्म के मुकाबले बेहतर फिल्म बनाना पड़ती है, लेकिन लेखक ने ‘गोलमाल रिटर्न्स’ का कबाड़ा कर दिया।

PR
पटकथा कमजोर होने से निर्देशक रोहित शेट्टी भी असहाय नजर आए और फिल्म को डूबने से नहीं बचा सके। संगीत भी निराशाजनक है। ‘था करके’ ही ठीक कहा जा सकता है।

तुषार और श्रेयस तलपदे का अभिनय उम्दा है। श्रेयस ने फिर दिखाया कि वे हास्य भूमिकाएँ अच्छे से निभा सकते हैं। दोनों जब-जब परदे पर आते हैं, दर्शकों को राहत महसूस होती है। अजय देवगन, करीना कपूर और सेलिना जेटली ठीक-ठाक रहे।

कुल मिलाकर ‘गोलमाल रिटर्न्स’ निराश करती है।
Show comments

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पलक तिवारी का सुपर सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 से लेकर फर्जी सीजन 2 तक, फैंस कर रहे इन 5 वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार

एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखेगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड झन्नाटेदार अवतार, अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

शुरू होने जा रहा इंडियाज गॉट टैलेंट का ऑडिशन, जानिए कब और कहां दे सकेंगे ऑडिशन

वॉर 2 की रिलीज का काउंटडाउन शुरू, मेकर्स ने नए पोस्टर में दिखाई रितिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की झलक

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म