लेडिस वर्सेस रिकी बहल : फिल्म समीक्षा

समय ताम्रकर
PR
बैनर : यशराज फिलम्स
निर्माता : आदित्य चोपड़ा
निर्देशक : मनीष शर्मा
संगीत : सलीम मर्चेंट-सुलेमान मर्चेंट
कलाकार : रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, परिणिती चोपड़ा, दीपान्निता शर्मा, अदिति शर्मा
सेंसर सर्टिफिकेट : यू/ए * 2 घंटे 21 मिनट * 16 रील
रेटिंग : 2/5

फिल्म की अंतिम ‍रील में हीरोइन को हीरो अपना असली नाम रिकी बहल बताते हुए कहता है कि वह सुधर गया है, लेकिन उसके बुरे से भले आदमी में परिवर्तित होने की प्रक्रिया इतनी आनंददायी नहीं है। आदित्य चोपड़ा की लिखी कहानी में मनोरंजन की जबरदस्त गुंजाइश थी, लेकिन स्क्रीनप्ले ऐसा लिखा गया कि मनोरंजन तो होता है, लेकिन आधा-अधूरा-सा।

खासतौर ‍पर इंटरवल के बाद बोरियत इसलिए होती है क्योंकि कहानी को लंबा खींचा गया है और परदे पर जो घटनाक्रम घटते हैं वो दिलचस्प नहीं हैं। इंटरवल के पहले फिल्म जो उम्मीद जगाती है वैसा अंत नहीं हो पाता है, इसलिए फिल्म खत्म होने के बाद थोड़ी निराशा होती है।

रिकी बहल (रणवीर सिंह) हुलिया और नाम बदलकर भारत के कई शहरों में लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है और उन्हें लाखों रुपये का चूना लगाकर चम्पत हो जाता है। उसकी शिकार बनी तीन लड़कियां मिलकर अपना खोया पैसा वापस पाने के लिए उसे ठगने का प्लान बनाती हैं। इसके लिए वे ईशिका (अनुष्का शर्मा) को चुनती हैं जो बहुत तेज-तर्रार है।

PR
फिल्म तब तक बहुत हल्की-फुल्की और मनोरंजक है जब तक रिकी लड़कियों को बेवकूफ बनाकर उन्हें ठगता है। हालांकि जिस आसानी से वह लड़कियों और उनके परिवार वालों को बेवकूफ बनाता है उस पर प्रश्न उठाए जा सकते हैं, लेकिन एंटरटेनमेंट वैल्यू होने के कारण इन वाकयों को हजम किया जा सकता है।

मनोरंजन का यह स्तर तब वैसा नहीं रहता जब लड़कियां रिकी को उल्लू बनाने की कोशिश करती हैं। इसका दोष स्क्रीनप्ले को दिया जा सकता है। सीधी चल रही कहानी में रोमांस को डाला गया है जो स्पीड ब्रेकर का काम करता है। रोमांस दिखाए बिना भी काम चल सकता था, लेकिन ज्यादा दर्शकों को खुश करने के चक्कर में मामला गड़बड़ हो गया।

फिल्म के दूसरे हिस्से का भार अनुष्का के कंधों पर डाला गया है। रणवीर का पात्र अचानक शरीफ हो जाता है। चुप्पी साध लेता है। इस बदलाव का असर फिल्म पर होता है क्योंकि अनुष्का के किरदार पर वो मेहनत नहीं की गई है जो रणवीर के लिए की गई है।

रणवीर सिंह का रोल ‘बैंड बाजा बारात’ में उनके ‍द्वारा निभाए गए किरदार का एक्सटेंशन ही है। वे वही हावभाव लिए इस फिल्म में नजर आए हैं। अनुष्का का अभिनय बेहतर है, लेकिन उनके किरदार को जितना स्मार्ट दिखाया गया है, उसे जस्टिफाई करने के लायक सीन नहीं लिखे गए हैं। पंजाबी लड़की का रोल बिंदास तरीके से परिणिती चोपड़ा ने निभाया है और उनके संवाद बोलने का अंदाज मजेदार है।

PR
निर्देशक मनीष शर्मा का काम बेहतर है, लेकिन इस बार उन्हें ‘बैंड बाजा बारात’ जैसी स्क्रिप्ट नहीं मिली है। इसके बावजूद उन्होंने फिल्म को मनोरंजक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलीम-सुलेमान का संगीत औसत दर्जे का है। केवल ‘आदत से मजबूर’ ही याद रहता है। बैकग्राउंड म्युजिक बेहतर है।

कुल मिलाकर ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’ एक हल्की-फुल्की फिल्म है। ज्यादा उम्मीद और दिमाग नहीं लगाया जाए तो पसंद आ सकती है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ज्वेल थीफ मूवी रिव्यू: इतनी बेवकूफी भरी चोरी कभी नहीं देखी होगी

पहलगाम हमले के बाद अदनान सामी की नागरिकता पर उठा सवाल, सिंगर ने दिया करारा जवाब

फेमस इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन, 25वें बर्थडे से 2 दिन पहले ली अंतिम सांस

केसरी चैप्टर 2 पर लगा डायलॉग चोरी करने का आरोप, याह्या बूटवाला बोले- इसे संयोग नहीं कहा जा सकता

अरिजीत सिंह के बाद श्रेया घोषाल ने रद्द किया सूरत कॉन्सर्ट, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया फैसला

सभी देखें

जरूर पढ़ें

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा