स्वाहा : शेख, बिरहमनों की हकीकत

अनहद
बैनर : ब्लूस्काय एंटरटेनमेंट
निर्देशक : मनोज शर्मा
संगीत : प्रवीण भारद्वाज
कलाकार : रिक्की, इशरत अली, जितेन मुखी, राजेश विवेक

इन दिनों कितने बाबाओं और गुरुओं की पोल खुल रही है। किसी के आश्रम में बच्चे मर रहे हैं और लाशों से तंत्र क्रियाएँ की जा रही हैं। कोई जमीन हड़प रहा है, किसी संत का बेटा रासलीला रचा रहा है। भोपाल के एक संत पर बलात्कार का आरोप है। एक दक्षिण भारतीय संत तमिल हीरोइन के साथ अंतरंग क्षण बिताते पकड़ाए हैं। एक महाराज ने तो अपना हरम ही खोल रखा था, जहाँ पैसे लेकर दूसरों को भी दाखिला दिया जाता था। ये संत अब पुलिस हिरासत में हैं।

यूपी के एक संत उस लड़की को लेकर भाग गए जिसे उसकी माँ मानसिक शांति के लिए लेकर आई थी। जहाँ बाल दीक्षा होती है, वहाँ बच्चों के साथ अप्राकृतिक बलात्कार किया जाता है। अल्लाह के पहुँचे हुए बंदे होने का दावा करने वाले फकीर गलत हरकत करते पकड़ाते हैं, पिटते हैं और जेल पहुँचते हैं। मालूम पड़ता है कि चर्च के फॉदर समलैंगिकता में लिप्त पाए गए।

शेख, बिरहमन, मुल्ला, पांडे/ सब हैं इक माटी के भांडे...। ये दुनिया का सबसे शानदार धंधा है। एकदम बिना पूँजी का...। जैसे आप संत हैं, वैसे आपको शिष्य मिल जाएँगे। अगर आप अँगरेजी बोलते हैं तो पढ़े-लिखे फँस जाएँगे। अगर नहीं बोलते तो दूसरी तरह के लोगों को गाँठ लेंगे। एकदम ही अनपढ़ हैं, तो भी दिक्कत नहीं है। इस मामले में आदमी को घाघ होना चाहिए। मूर्ख तो बेचारे फँसने के लिए बैठे ही हैं।

ऐसे ही पाखंडियों पर बनी है फिल्म "स्वाहा" जिसे महाराष्ट्र जिले की एक निचली अदालत ने बैन भी कर दिया है। एक प्रसिद्ध संत ने आरोप लगाया है कि फिल्म उनके जीवन पर बनी है और इसमें उनका गलत चित्रण किया गया है। ये संत कभी साइकल के पंचर पकाते थे। आजकल भक्तों के नसीब जोड़ रहे हैं। बीच-बीच में इन पर तरह-तरह के आरोप लगते हैं तो रोने लगते हैं।

अब साधु-फकीरों के खिलाफ तो कोई दीवाना ही फिल्म बना सकता था। सो ये काम किया है मनोज शर्मा ने। कहानी भी उनकी है और निर्देशन भी। कलाकार सब नए हैं। यशराज, बड़जात्या, करन जौहर, संजय लीला भंसाली और विधु विनोद चोपड़ा ऐसे विषय पर फिल्म नहीं बनाएँगे। लोगों के विश्वासों के खिलाफ जाना खतरनाक है। नकली संत लोगों की जरूरत हैं। कोई चाहिए जो दिलासा दे। कोई चाहिए जो सब ठीक कर देने का आश्वासन दे। कोई चाहिए जो ईश्वर के होने की गवाही देकर ये कहे कि मेरी बढ़िया जान-पहचान है, आपका हर काम करा दूँगा। दलालों की जरूरत हर जगह है। यही दलाल तरह-तरह से शोषण करते हैं। इनके शोषण के खिलाफ कोई तो आवाज उठनी चाहिए थी सो "स्वाहा" हाजिर है।

ईशान खट्टर से सिद्धांत चतुर्वेदी तक, शर्टलेस होकर सिल्वर स्क्रीन पर छाए बॉलीवुड के ये नए एक्टर्स

आमिर खान की सितारे जमीन पर के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज किए पार

ओटीटी छोड़ फिर सिनेमाघरों की तरफ चली भूल चूक माफ, इस दिन होगी रिलीज

पर्दे पर फिर धमाल मचाएगी राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी, ला रहे दादा साहेब फाल्के की बायोपिक

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है माधुरी दीक्षित का नाम, स्कूल में पढ़ते हुए ऑफर हुई थी पहली फिल्म

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा