अरण्यक वेबसीरिज रिव्यू

Webdunia
शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (17:21 IST)
ओटीटी प्लेटफॉर्म से उन कलाकारों को फायदा मिल रहा है जिनके लिए बॉलीवुड फिल्मों में जगह नहीं है। सुष्मिता सेन की आर्या 2 स्ट्रीमिंग हुई तो साथ ही रवीना टंडन ने 'अरण्यक' के जरिये ओटीटी पर डेब्यू किया है। इसे रमेश सिप्पी ने प्रोड्यूस किया है जो इन दिनों फिल्में नहीं बना रहे हैं। अरण्यक की कहानी में जंगल है जिसके जरिये दहशत, सस्पेंस, राजनीति का तानाबाना बुना गया है। 
उत्तर भारत के एक गांव के पुलिस स्टेशन पर एक नए ऑफिसर (परमब्रत) की नियुक्ति होती है क्योंकि कस्तूरी डोगरा (रवीना टंडन) लंबी छुट्टियों पर जाने वाली होती हैं। अचानक एक पुराना केस खुल जाता है। साथ ही एक विदेशी टूरिस्ट की बेटी का कत्ल भी हो जाता है। मिथक फैल जाता है कि जिसने भी ऐसा किया है वो आधा मानव है और आधा जानवर। ऐसा बहुत पहले हुआ था और यह अजीब सा हत्यारा फिर लौट आया है। कस्तूरी को भी फिर से काम पर लौटना पड़ता है और एक साथ कई मोर्चों पर लड़ना पड़ता है। 
 
शो में कई बात समेटने की कोशिश की गई है। पुलिस स्टेशन की राजनीति, हत्याएं, जांच, राजनेताओं का दबाव, फैमिली ड्रामा, आधा नर आधा जानवर के रहस्य की गुत्थी। इतने सारे ट्रैक्स को संभालना चुनौतीपूर्ण काम था। कुछ ट्रैक्स अच्छे रहे तो कुछ अधपके से। 
 
अरण्यक को जिस तरह से सेट किया गया है वो अपील करता है। खासतौर पर घने जंगल देखना अच्छा लगता है। रहस्य को लेकर उत्सुकता पैदा की गई है, हालांकि यदि आप स्मार्ट दर्शक हैं तो भेद खुलने के पहले बहुत कुछ जान जाते हैं। 
 
कुछ किरदार दिलचस्प हैं जैसे बूढ़े सिपाही बने आशुतोष राणा। हालांकि उनके किरदार के बारे में बताया गया है कि उन्हें भूलने की बीमारी है, लेकिन इसके बाद उन्हें भूलते हुए कुछ नहीं दिखाया गया है। 
 
उच्चारण की समस्या से यह सीरिज जूझती नजर आती है। सभी कलाकार बोली को अपने हिसाब से उच्चारित करते हैं और उनका लहजा बार-बार बदल जाता है। ऐसी समस्या थी तो सीधे तरीके से ही बोलते दिखा देते। 
 
निर्देशक विनय वैकुल ने निर्देशक के रूप में ज्यादा प्रयोग नहीं किए हैं। घटनाक्रम तेजी से नहीं घटते हैं, लेकिन आभास होता है कि सब कुछ तेजी से हो रहा है। हर एपिसोड को एक ट्विस्ट के साथ खत्म किया है जिससे दर्शकों की रूचि इसमें बनी रहती है। 
 
सौरभ गोस्वामी की सिनेमाटोग्राफी शानदार है। पहाड़ और जंगल अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं और कहानी के लिए अच्छा माहौल बनाते हैं। 
 
रवीना टंडन को लीड रोल अदा करने को मिला है और वे किरदार के साथ न्याय करती हैं। परमब्रत चट्टोपाध्याय ने एक कठिन रोल में उनका साथ अच्छे से निभाया है। मेघना मलिक, जाकिर हुसैन, आशुतोष राणा मंझे हुए कलाकार हैं। 
 
अरण्यक राइटिंग डिपार्टमेंट में थोड़ी लड़खड़ाती है, लेकिन वन टाइम वॉच है। 
 
निर्माता : रमेश सिप्पी, सिद्धार्थ रॉय कपूर
निर्देशक : विनय वैकुल
कलाकार : रवीना टंडन, परमब्रत चट्टोपाध्याय, आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक
ओटीटी प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जिम में वर्कआउट करते हुए तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल हुईं पलक तिवारी, फिर एक्ट्रेस ने किया ये काम

हिंदी फिल्मों में ईद के गाने, आज भी हैं लोकप्रिय

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

पैदा होते ही मीना कुमारी को पिता छोड़ आए थे अनाथालय, फिर यूं बनीं बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है रेप का आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख