चार दिन की चांदनी : फिल्म समीक्षा

40 मिनट की भी नहीं है चाँदनी

दीपक असीम
PR
बैनर : टॉप एंगल प्रॉडक्शन्स
निर्माता-निर्देशक : समीर कर्णिक
संगीत : संदेश शांडिल्य, आरडीबी, शिव हरि, अभिषेक रे
कलाकार : तुषार कपूर, कुलराज रंधावा, अनुपम खेर, ओम पुरी, चंद्रचूड़ सिंह, जॉनी लीवर

" यमला, पगला, दीवाना" के हिट हो जाने पर निर्देशक समीर कर्णिक ने यही अंदाजा लगाया कि लाउडनेस ही फिल्म हिट कराने का फॉर्मूला है। वे भूल गए कि "यमला पगला दीवाना" को स्टार पावर मिला था। धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी को लोग एकसाथ स्क्रीन पर देखना चाहते थे। मगर "चार दिन की चाँदनी" में ऐसा कुछ नहीं है कि लोग उसे देखें।

जितने लाउड समीर "यमला, पगला..." में थे, उससे तीन गुना लाउड वे "चार दिन की चाँदनी" में हो गए हैं, लिहाजा फिल्म ऐसी बुरी बन पड़ी है कि देखने से उबकाइयाँ आती हैं। कहानी वही शादी वाली है।

" यमला, पगला, दीवाना" में मध्यांतर के बाद एक गुंडे टाइप सिख परिवार का चित्रण है। इस परिवार के मुखिया का रोल "अनुपम खेर" ने किया था। यहाँ भी उसी माहौल को बनाने की कोशिश की गई है। वही अनुपम खेर हैं, उनके वही साथी सहयोगी हैं। फर्क यह है कि इस बार अनुपम खेर का चरित्र भ्रष्ट है। उनके किरदार को कॉमिक करने के चक्कर में उनका कैरेक्टर तहस-नहस कर दिया गया।

जबरन हास्य पैदा करने की कोशिश की गई है जिससे फिल्म का बंटाढार हो गया है। तुषार कपूर से एक्टिंग ठीक से नहीं होती, उनसे ओवर एक्टिंग कराई गई है। फिल्म में इतनी सारी खामियाँ हैं कि गिनना और गिनाना मुश्किल है। जो गाने ओरिजनल हैं, वे बहुत बकवास हैं। फिल्म "चाँदनी" का एक गीत जस का तस उठाकर उस पर जितेन्द्र वाले तमाम मशहूर डांस तुषार कपूर से करा दिए गए हैं। समझ नहीं आता कि ये सब क्या है?

ओम पुरी और फरीदा जलाल वगैरह से फिल्म को संभलवाने की कोशिश की गई है, मगर फिल्म पारे की तरह ऐसी फिसली है कि संभाले नहीं संभलती। यह फिल्म मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए है जिन्हें हर बात चीख-चीखकर समझानी पड़ती है और दस बार समझानी पड़ती है। सामान्य समझ का आदमी ऐसी बातों से खीज उठेगा। कुलराज रंधावा कभी-कभी सुंदर भी लगती हैं, मगर उनके अलावा सब चौपट है।

दरअसल, समीर कर्णिक बहुत ही औसत डायरेक्टर हैं। उनकी पहली फिल्म थी- "क्यों हो गया ना"। अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के बावजूद फिल्म सुपर फ्लॉप रही थी। मगर इन्हें फिर एक फिल्म मिल गई, जिसका नाम था "नन्हे जैसलमैर"। इस फिल्म का हाल तो पहली से भी बुरा रहा। मगर मुंबई में आँख के अंधों और गाँठ के पूरों की कमी नहीं है।

PR
तीसरी फिल्म "हीरोज" बनी और ठीक-ठाक ही रही। फिर एक और फिल्म बनाई "वादा रहा"। ये भी फ्लॉप। इसके बाद धर्मेंदर एंड फैमेली के साथ बनाई "यमला, पगला" जो अन्य कारणों से हिट हो गई। उनका ट्रेक रेकॉर्ड देखते हुए उनकी फिल्म में न जाना ही समझदारी थी। मगर जाना पड़ता है, सो गए और "चार दिन की चाँदनी" को झेलने की कोशिश भी की। मगर अफसोस कि फिल्म ऐसी भी नहीं कि अंत तक देखी जा सके। समीर कर्णिक से सावधान रहने की जरूरत है। आइंदा भी जब ये फिल्म बनाएँ तो संभलकर देखिएगा।

Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें