रेडियो : ट्यूनिंग प्रॉब्लम

समय ताम्रकर
PR
निर्माता : रवि अग्रवाल
निर्देशक : ईशान त्रिवेदी
संगीतकार : हिमेश रेशमिया
कलाकार : हिमेश रेशमिया, शहनाज़ ट्रेज़रीवाला, सोनल सहगल, ज़ाकिर हुसैन, राजेश खट्टर
1 घंटा 50 मिनट
रेटिंग : 2/5

‘रेडियो’ का सबसे बड़ा माइनस पाइंट अभिनेता हिमेश रेशमिया हैं। गर्लफ्रेंड से वे रोमांस कर रहे हो ं या गाना गा रहे हो ं या फिर कॉमेडी कर रहे हो ं, सदा उनका चेहरा एक सा रहता है और वो भी उदासी से भरा। चेहरे पर उनके बारह बजे रहते हैं। पाँच मिनट के म्यूजिक वीडियो में तो आप उन्हें सह सकते हैं, लेकिन पूरी फिल्म में हिमेश का यह चेहरा झेल पाना मुश्किल हो जाता है।

‘रेडियो’ को मॉडर्न और युथफूल लुक दिया गया है और इसे फेसबुक, ऑरकुट, ट्विटर पर चिपकी रहने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या यह जनरेशन अभिनेता के रूप में हिमेश को पसंद करती है?

कहानी है विवान (हिमेश रेशमिया) नामक आरजे की, जो रेडियो के जरिये लोगों की निजी समस्याओं के हल बताता है, लेकिन खुद के जीवन में उलझा हुआ है। पत्नी पूजा (सोनल सहगल) से उसका तलाक हो गया है क्योंकि दोनों का मानना है कि वे अच्छे दोस्त बन सकते हैं, लेकिन पति-पत्नी नहीं। जिस दिन तलाक होता है उसी शाम को विवान की मुलाकात शनाया (शहनाज ट्रेजरीवाला) होती है। कुछ दिनों में तकरार दोस्ती में बदल जाती है।

PR
विवान के शो की रेटिंग गिरने लगती है और अपने शो को बचाने के लिए विवान, शनाया को ऐसी मिस्ट्री गर्ल बनाता है जो रेडियो के जरिये उसे प्यार करती है। शनाया सचमुच विवान को चाहने लगती है।

विवान का भी ऐसा ही हाल है, लेकिन पूजा के प्रति भी उसके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर है, जो उसकी जिंदगी में लौट आई है। कन्फ्यूज विवान आखिर में इस निर्णय पर पहुँचता है कि वो वास्तव में शनाया को प्यार करता है।

इस सरल कहानी को निर्देशक ईशान त्रिवेदी ने कॉम्प्लिकेटेड तरीके से पेश किया है। उन्होंने फिल्म को किताब की तरह 15 अध्यायों में बाँट दिया है और हर अध्याय का नाम दिया है। उन्होंने यह तरीका फिल्म की खामियों (कमजोर कहानी और हिमेश का अभिनय) को छिपाने के लिए अपनाया है। ऐसा लगता है कि उन्होंने ढेर सारे टुकड़ों को जोड़ दिया जो निश्चित क्रम में नहीं है ं। यह प्रस्तुतिकरण प्रयोगात्मक और अच्छा है, लेकिन ज्ररूरी नहीं है कि सभी को पसंद आए।

हिमेश रेशमिया का संगीत बेहतरीन है। मन का रेडियो, तेरी मेरी दोस्ती, जिंदगी जैसे एक रेडियो जैसे कुछ गीत मधुर हैं, लेकिन फिल्म में इन गीतों को ज्यादा फुटेज नहीं दिया गया है, जिससे इस हिट संगीत के साथ न्याय नहीं हो पाया है।

PR
अभिनय में ज्यादातर कलाकारों ने निराश किया है। सोनल सहगल ने पूरी कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई। परेश रावल ने बेहूदा चुटकलों से उबाया है। ज़ाकिर हुसैन ने ओवर एक्टिंग की है। शहनाज ट्रेजरीवाला का अभिनय ठीक कहा जा सकता है।

फिल्म की हर फ्रेम को खूबसूरत बनाया गया है और आर्ट डॉयरेक्टर ने इसके लिए खासी मेहनत की है। संपादन में कई प्रयोग किए गए हैं और हर सीन में कई कट हैं।

कुल मिलाकर यह ‘रेडियो’ फाइन ट्यून नहीं हो पाया है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

दिशा पाटनी की तरह बला की खूबसूरत हैं उनकी बहन खुशबू, भारतीय सेना में रह चुकी हैं लेफ्टिनेंट

मैं डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा... गायब होने की खबरों के बीच रणवीर अल्लाहबादिया का पोस्ट

धूम धाम मूवी रिव्यू: हल्की-फुल्की और तनाव से दूर है यामी गौतम और प्रतीक की यह फिल्म

जिस फिल्म ने अक्षय कुमार को बनाया खिलाड़ी, अरबाज खान ने उसे कर दिया था रिजेक्ट

आशिकी 3 का टीजर हुआ रिलीज, साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष