वाह! मुंबई मेरी जान

Webdunia
IFM
निर्माता : रोनी स्क्रूवाला
निर्देशक : निशिकांत कामत
कलाकार : केके मेनन, परेश रावल, इरफान खान, सोहा अली खान, माधवन

सन् 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए बम धमाकों की याद से आज भी मुंबईकर सिरह उठते हैं। ‘मुंबई मेरी जान’ इसी त्रासदी पर बनी फिल्म है, लेकिन फिल्म में धमाकों के बाद के हालात पर नजर डाली गई है। बताया गया है कि किस प्रकार मुंबई के लोगों के दिलों में उस आतंकी वारदात के जख्म हरे हैं। फिल्म में पाँच लोगों की जिंदगी को पाँच अलग कहानियों के माध्यम से पर्दे पर उतारा गया है, लेकिन सभी की जिंदगी के तार कहीं-न-कहीं जुड़े हैं।

दरअसल, यह एक भावनात्मक कहानी है। निर्देशक ने पाँच लोगों की कहानियों को दो घंटे में सराहनीय तरह से समेटा है। निशिकांत कामत की यह पहली हिंदी फिल्म उन फिल्मों में गिनी जाएगी, जो कभी अपने लक्ष्य से नहीं भटकी। कहानी लिखने में कुछ कमियाँ दिखाई पड़ती है, लेकिन शानदार निर्देशन ने उन्हें पूरी तरह से ढँक दिया।

फिल्म में एक ही त्रासदी के शिकार अलग-अलग लोगों की पाँच भिन्न कहानियों को बाँट कर परोसा गया है। सभी कहानियाँ और पात्र आपस में जुड़े हैं। यदि आपने ऐसे लोगों को देखा नहीं है, तो उनके बारे में पढ़ा और सुना जरूर होगा। फिल्म के कला निर्देशक को भी दाद दी जानी चाहिए, जिन्होंने इतनी वास्तविक फिल्म बनाने में सहयोग किया।

फिल्म की पाँचों कहानियाँ दमदार हैं, लेकिन परेश रावल-विजय मौर्य, इरफान खान और के.के. मेनन की कहानियाँ बाकी से अधिक असरदार रही हैं। सोहा और माधवन की कहानियाँ इनके सामने कुछ फीकी रहीं।

फिल्म में हर पात्र का अभिनय तारीफ के काबिल है। परेश रावल ने शानदार अभिनय किया है। उनका यह प्रदर्शन इस साल के श्रेष्ठ अभिनय में शामिल किया जाना चाहिए। सशक्त अभिनेता साबित हो चुके इरफान भी बेजोड़ रहे। बड़े शॉपिंग मॉल में प्रताड़ित होने के बाद वे परर्फ्यूम की खुशबू से नफरत करते हैं। वह सीन लाजवाब है।

सोहा का भी एक भावनात्मक सीन बहुत प्रभावी रहा। इससे साबित होता है कि वे फिल्म-दर-फिल्म बेहतरीन अदाकारा बनती जा रही हैं। विजय मौर्य और परेश की जुगलबंदी भी गजब की रही।

कुल मिलाकर ‘मुंबई मेरी जान’ मुंबई में बसने वाले एक आम आदमी की कहानी है और हर एक नागरिक के देखने लायक है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अक्षय कुमार का स्टारडम खतरे में? ‘केसरी’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर क्यों ढेर हो रहीं हैं उनकी फिल्में?

सिद्धार्थ आनंद की व्हाइट में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, निभाएंगे श्री श्री रविशंकर का किरदार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रात को पहलगाम हमले पर जताया दुख, सुबह उठते ही डिलीट किया पोस्ट

मनोज बाजपेयी से लेकर जयदीप अहलावत तक, इन सितारों ने बिना कनेक्शन इंडस्ट्री में लहराया परचम

दिल दोस्ती डिलेमा की रिलीज को एक साल पूरा, अनुष्का सेन ने अस्मारा के किरदार को बनाया यादगार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा