सिद्धार्थ का गृहत्याग

Webdunia
ND

एक ओर महल में पुत्र के जन्म का उत्सव मनाया जा रहा था, दूसरी ओर सिद्धार्थ अपने पिता से कह रहा था- 'पिताजी, संसार में चारों ओर दुःख ही दुःख भरा है। किसी को बुढ़ापा सता रहा है, किसी को रोग। किसी की मृत्यु हो रही है, कोई किसी और दुःख में पड़ा है। सभी प्राणियों का जीवन दुःखमय है। इन महादुःखों से मुक्त होने के लिए मैं प्रव्रज्या लूँगा।'

पिता तो बेटे के मुँह से ऐसी बातें सुनकर अवाक्‌ रह गए। वे बोले- 'बेटा, वैराग्य की इन बातों में कुछ नहीं रखा है। छोड़ो इन्हें। गृहस्थ धर्म का पालन करो और संसार का सुख भोगो।'

' यदि बुढ़ापा मेरी जवानी को न छीने, रोग मेरे शरीर को पीड़ित न करे, मृत्यु मेरे प्राण न ले, विपत्तियाँ मेरी संपत्तियों को नष्ट न करें, तो मैं घर पर रहने को तैयार हूँ पिताजी!'

शुद्धोदन के पास कोई जवाब नहीं था इन बातों का। वे बोले- 'बेटा, असंभव बातों के पीछे पड़ना ठीक नहीं है। इन सब बातों को सोचना बंद करो और जीवन का जो सुख प्राप्त है, उसे अच्छी तरह भोगो।'

सिद्धार्थ बोला- 'पिताजी! मृत्यु एक दिन आकर हमें आप से दूर कर ही देगी। यह घर एक दिन छूट ही जाएगा। फिर क्या लाभ है इसी में पड़े रहने में? मुझे तो घर छोड़ने के अलावा दूसरा कोई रास्ता ही नहीं दिखता।'

इस पर शुद्धोदन ने कुमार का पहरा और कड़ा कर दिया। भोग-विलास के साधन और बढ़ा दिए।

WD
सिद्धार्थ सजे-सजाए पलंग पर लेटा। नृत्य, संगीत और वाद्य से उसका मनोरंजन करने के लिए अनेक सुंदरियाँ उनके कमरे में आ गईं। वे तरह-तरह से अपनी कलाएँ दिखाकर कुमार को लुभाने लगीं। पर कुमार को कुछ अच्छा नहीं लगा। वह जल्दी ही सो गया।

आधी रात को सिद्धार्थ की नींद खुली। उसने देखा, चारों ओर स्त्रियाँ बिखरी पड़ी हैं। किसी के मुख से फेन निकल रहा है, किसी के मुँह से लार। कोई दाँत किटकिटा रही है, कोई बर्रा रही है। किसी का कोई अंग खुला है, किसी का कोई। किसी के बाल बिखरे हैं, कोई जोर-जोर से खुर्राटे ले रही है। किसी का काजल फैल गया है, किसी का सिन्दूर।

कुमार मन ही मन सोचने लगे- 'यही है कामिनियों का सौंदर्य! इसी पर लोग मरते हैं। छिः-छिः!'

सिद्धार्थ को लगा, जैसे वह किसी श्मशान में हो, जहाँ चारो ओर गंदी-घिनौनी लाशें पड़ी हों! सिद्धार्थ का वैराग्य तीव्र हो गया। 'मैं आज ही महाभिनिष्क्रमण करूँगा। आज ही मैं घर छोड़ दूँगा।'

ऐसा सोचकर सिद्धार्थ यशोधरा के कमरे की ओर बढ़े। सोचा, चलने के पहले बेटे का मुँह तो देख लूँ!

सिद्धार्थ ने धीरे से किवाड़ खोले। कमरा खुशबू से गमक रहा था। सुगंधित तेल के दीपक जल रहे थे। यशोधरा फूलों से सजी शैया पर सो रही थी। राहुल के मस्तक पर उसका हाथ था। राहुल को उठाऊँगा तो शायद यशोधरा जाग जाए और मेरे गृह-त्याग में बाधा पड़ जाए- ऐसा सोचकर सिद्धार्थ भीतर न जाकर ड्योढ़ी से ही लौट पड़ा।

महल से उतरकर सिद्धार्थ घोड़े पर सवार हुआ। रातोंरात वह 30 योजन दूर निकल गया। वह गोरखपुर के पास अनोमा नदी के तट पर जा पहुँचा। वहाँ उसने अपने राजसी वस्त्र और आभूषण उतारे व जूड़ा काटकर संन्यास ले लिया। इस समय सिद्धार्थ की आयु थी 29 साल।


Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

सावन मास में कितने और कब कब प्रदोष के व्रत रहेंगे, जानिए महत्व और 3 फायदे

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर, 3 राशियों के लिए होगी धन की वर्षा

देवशयनी एकादशी पर करें इस तरह से माता तुलसी की पूजा, मिलेगा आशीर्वाद

sawan somwar 2025: सावन सोमवार के व्रत के दौरान 18 चीजें खा सकते हैं?

एक्सीडेंट और दुर्घटनाओं से बचा सकता है ये चमत्कारी मंत्र, हर रोज घर से निकलने से पहले करें सिर्फ 11 बार जाप

सभी देखें

धर्म संसार

04 जुलाई 2025 : आपका जन्मदिन

क्या महिलाएं भी कर सकती हैं कांवड़ यात्रा? जानिए इस यात्रा पर जाने वाले कांवड़ियों का इतिहास, कौन कौन कर सकता है ये यात्रा

04 जुलाई 2025, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

कावड़ यात्रा के इन नियमों के बिना नहीं मिलता पुण्य, पढ़िए पूरी जानकारी

बोल बम, खड़ी, झूला या डाक, आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन?