बजट : रक्षा बजट 30 हजार करोड़ रु. बढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 16 मार्च 2012 (13:31 IST)
FILE
देश में सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की जरूरतों को पूरा करने के लिए आम बजट में करीब 30 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ रक्षा मंत्रालय का बजट एक लाख 96 हजार करोड़ रुपए से अधिक रखने का प्रस्ताव किया गया।

रक्षा क्षेत्र के लिए नए हथियारों और साजो सामान की खरीदारी के लिए करीब अस्सी हजार करोड रुपए रखे गए हैं। इस तरह रक्षा बजट में 17.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि पिछले साल 11.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी ही हुई थी।

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज लोकसभा में अपने बजट भाषण में सदन को आश्वस्त किया कि अगर रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और भी धन की जरूरत होगी तो उसे बेहिचक उपलब्ध कराया जाएगा।

पिछले साल रक्षा बजट एक लाख 64 हजार करोड़ रुपए था और आम तौर पर 10 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ इसके एक लाख अस्सी हजार करोड तक पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन इस बार रक्षा मंत्रालय को करीब दस हजार करोड़ रुपए अधिक दिए गए हैं। यह वृद्धि पूंजीगत खर्च में साफ दिखाई दी है।

पिछले साल पूंजीगत यानी नई खरीदारियों के लिए 69 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान था जो इस साल बढ़कर 79 हजार 500 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

इसके बावजूद भारत का रक्षा बजट चीन के मुकाबले बहुत कम है जिसने हाल ही में रक्षा क्षेत्र पर 100 अरब डॉलर खर्च करने की घोषणा की है। चीन का अघोषित रक्षा बजट इससे कहीं अधिक हो सकता है।

रक्षा मंत्री ने पिछले वित्त वर्ष में शत प्रतिशत राशि खर्च कर दी थी और तीन हजार करोड रूपये से अधिक की अतिरिक्त मांग की थी।

रक्षा बजट में यह वृद्धि ऐसे समय की गई है जब अनेक रक्षा सौदे पाइप लाइन में हैं। इनमें वायु सेना के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से 126 लड़ाकू विमानों की खरीदारी, करीब दो अरब डॉलर की लागत से परमाणु पनडुब्बी की खरीदारी शामिल है।

सेना ने तोपों का ऑर्डर दिया हुआ है और सेना और वायु सेना के लिए करीब 300 हेलीकॉप्टरों की खरीदारी होनी है। इसके अलावा भारत में ही 100 बोफोर्स तोपों के निर्माण का आदेश जारी किया गया है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

बड़ी खबर, 50,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

इंटरएक्टिव सेशन में शामिल होंगे CM मोहन यादव, निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेंगे संवाद

ईरान और इजराइल युद्ध के बाद पहली बार दिखे खामेनेई

फडणवीस के मंत्री गिरीश महाजन का दावा, क्या फिर टूट जाएगी शिवसेना यूबीटी?

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने 8 माह बाद भी खाली नहीं किया बंगला, सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को चिट्ठी