रेलवे लेगा 20 हजार करोड़ रुपए उधार

Webdunia
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016 (17:10 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेल अपनी दो कंपनियों आईआरएफसी और रेल विकास निगम लिमिटेड के जरिए वर्ष 2016-17 के दौरान बाजार से 20 हजार करोड़ रुपए का ॠण जुटाएगी, जो कि चालू वित्त वर्ष में इस मद में जुटाई गई राशि के संशोधित अनुमान से 69 फीसदी अधिक है।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को संसद में पेश किए गए वर्ष 2016-17 के बजट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए बाजार ॠण का संशोधित अनुमान करीब 11,848 करोड़ रुपए है जो पूर्व के अनुमान 17,655 करोड़ रुपए से नीचे है।
 
भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) रोलिंग स्टाक और परियोजनाओं में निवेश के लिए वर्ष 2016-17 में 19,760 करोड़ रुपए जुटाएगा जबकि आरवीएनएल की योजना 240 करोड़ रुपए जुटाने की है।
 
वर्ष 2015-16 के दौरान आईआरएफसी ने संशोधित अनुमान के अनुसार, बाजार से 11,591.66 करोड़ रुपए जबकि आरवीएनएल ने 255.90 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके अलावा, रेलवे विभिन्न प्रकार की भागीदारी के जरिए भी 18,340 करोड़ रुपए का निवेश होने की उम्मीद लगा रहा है।
 
रेलमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा, बड़ी खुशी के साथ मैं सदन को यह बताना चाहता हूं कि रेलवे की बैंक समर्थिक परियोजनाओं को अब कोष का आश्वासन मिल गया है और इन्हें अगले 3-4 साल में पूरा होना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, हमने संस्थागत वित्त के जरिए अपनी परियोजनाओं के लिए धन जुटाने का एक नया तरीका पेश किया है। एलआईसी बेहद फायदेमंद शर्तों पर पांच साल के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए निवेश करने पर सहमत हो गया है। हम रेलवे परियोजनाओं को वित्त उपलब्ध कराने के लिए बहुपक्षीय मदद के साथ एक कोष स्थापित करने की दिशा में भी बढ़ रहे हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: अब संस्कृत, मैथिली में भी होगा भारत का संविधान, राष्ट्रपति ने संविधान दिवस पर जारी किया खास सिक्का

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव