बजट से खेल सामग्री निर्माता निराश

Webdunia
सोमवार, 29 फ़रवरी 2016 (22:49 IST)
जालंधर। जालंधर के विश्वप्रसिद्ध खेल सामग्री उद्योग के लिए आम बजट में कोई घोषणा नहीं होने से निराश उद्योगपतियों ने यहां कहा है कि उद्योग को फिर से जीवित करने पर न तो केंद्र सरकार का और न ही राज्य सरकार का ध्यान है।
 
आम बजट में खेल सामग्री उद्योग के लिए कुछ नहीं होने से निराश खेल सामग्री निर्माताओं ने कहा कि बजट से निराशा ही हाथ लगी है। उनकी पुरानी मांग पर भी कोई विचार नहीं किया गया है। जूते और खिलाड़ियों के बैग पर से उत्पाद शुल्क कम नहीं किया गया है।
 
जालंधर के खेल सामग्री निर्माताओं के एक संगठन स्पोर्ट्स फोरम के प्रमुख संजय कोहली ने बातचीत में कहा कि हमारी पुरानी मांग है कि खेल सामग्री पर लगाने वाले उत्पाद शुल्क ड्यूटी समाप्त कर दिया जाए, लेकिन केंद्र और राजग सरकारों ने अब तक इस पर कोई विचार नहीं किया है और न ही इसे समाप्त किया है। 
 
उन्होंने कहा कि केंद्र से उद्योग-धंधों को इस इस बात की आशा थी कि उत्पाद शुल्क को इस बजट में समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किए जाने से केवल निराशा ही हाथ लगी है। एक सवाल के जवाब में कोहली ने कहा कि खेल सामग्री पर दो फीसदी का शुल्क लगता है। हम इसे समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे भी इसे खत्म कर देने से सरकार के राजस्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 
 
कोहली ने कहा कि खेल जूते पर 12 प्रतिशत एक्साइज है। खिलाड़ी जो बैग लेकर चलते हैं उस पर भी 12 फीसदी एक्साइज लगता है। ऐसे भी खेल सामग्री पर पंजाब सरकार के वैट थोपने और मेरठ में वैट नहीं लगने से यहां का व्यापार प्रभावित ही हुआ है और जालंधर का खेल सामग्री उद्योग धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। 
 
दूसरी ओर खेल उद्योग संघ के विजय धीर ने कहा कि बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यह लगे कि खेल उद्योग किसी प्रकार की राहत अथवा इसे दोबारा रिवाइव करने की दिशा में उठाया गया कदम है। हमें केवल निराशा ही हाथ लगी है। (भाषा) 
Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स