दिल्ली-हावड़ा, मुंबई मार्ग पर बढ़ेगी ट्रेनों की गति!

Webdunia
रविवार, 29 जनवरी 2017 (17:01 IST)
नई दिल्ली। सरकार रेलयात्रा को अधिक तीव्र और सुरक्षित बनाने के लिए इस बार बजट में दिल्ली से हाबड़ा और मुंबई मार्ग पर रेल लाइनों की बाड़बंदी, रेल मार्गों तथा पुलों की मजबूती के लिए विशेष पर्याप्त कोष आवंटन घोषणा कर सकती है। 
अधिकारियों का कहना है कि आम बजट 2017-18 में रेलवे होल्डिंग कंपनी बनाने का भी प्रस्ताव किया जा सकता है। अलग रेल बजट की 92 साल पुरानी परंपरा को तोड़कर इस बार इसे आम बजट में ही मिलाया जा रहा है।
 
वित्तमंत्री अरुण जेटली पहली फरवरी को बजट पेश करेंगे जिसमें भारतीय रेल की गतिविधियों, प्रस्तावित बड़ी परियोजनाओं और रेलवे के आय व्यय का मोटा ब्योरा शामिल किया जा सकता है जो करीब दो पृष्ठ में होने की संभावना है। 
 
भारतीय रेल प्रमुख मार्गों पर गाड़ियों की रफ्तार 160 किलोमीटर तक बढ़ाने के उपाय करने में लगी है। इसके लिए पहले दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई मार्ग पर बाड़बदी के कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें प्रति किलोमीटर 45 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान है।
 
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस योजना को देश में रेलवे नेटवर्क के विकास और परिचालन सुरक्षा की दृष्टि से एक बुनियादी बदलाव बताया। उसने कहा कि रेल पटरियों पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार से गाड़िया चलाने के लिए पूरे मार्ग में लाइनों के दोनों तरफ सुरक्षा बाड़ लगाना जरूरी है। इससे पटरियों पर घुसपैठ और पटरियों पर पशुओं के प्रवेश पर रोक लगेगी।
 
अधिकारी ने कहा कि इन प्रमुख मार्गों पर रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाई  जा सकती है। इस अधिकारी के अनुसार बजट पत्र में रेल पटरियों की बाड़बंदी एक प्रमुख घोषणा हो सकती है।
 
दिल्ली मुंबई और दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग की बाड़बंदी के अलावा सिग्नल प्रणाली के उन्नयन, बिना फाटक वाली सड़क क्रासिंग को खत्म करने के काम पर करीब 21,000 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।
 
एक व्यावहारिकता अध्ययन के मुताबिक, ये दोनों बड़े कमाऊ मार्ग हैं, ऐसे में इन पर इस प्रकार का निवेश लाभदायक रहेगा। दिल्ली से हावड़ा वाले रेलमार्ग पर प्रतिफल की दर 18 प्रतिशत और मुंबई मार्ग पर 14.7 प्रतिशत है।

दिल्ली-मुंबई मार्ग में बड़ोदा-अहमदाबाद खंड और दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर कानपुर लखनऊ खंड को भी शामिल किया जाएगा। बाद में मुंबई-चेन्नई रेलमार्ग की भी बाड़बंदी की जाएगी। रेलवे ने अपने नेटवर्क की सुरक्षा पर पांच साल में खर्च के लिए सरकार से 1.19 लाख करोड़ रुपए  की मांग की है। पहले साल के लिए वित्त मंत्रालय 20,000 करोड़ रुपए आवंटित कर सकता है।
 
इस बार बजट में रेलवे के उपक्रमों के लिए एक धारक कंपनी के प्रस्ताव का भी उल्लेख हो सकता है। इसके तहत आईआरसीटीसी, राइट्स, कॉनकोर, रेलटेल और एमआरवीसी समेत रेलवे के 14 उपक्रम रखे जा सकते हैं जिसकी अनुमानित शुद्ध परिसम्पत्तियां 34,000 करोड़ रुपए की होगी।
 
इस कंपनी पर कोई कर्ज न होने से उसके बाजार से अच्छी शर्त पर ॠण मिल सकता है और यह अपनी अनुषंगी कंपनियों के शेयरों की बिक्री का भी फायदा उठा सकेगी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

कूनो से गायब चीता श्योपुर शहर की सड़कों पर दौड़ता दिखाई दिया, वीडियो वायरल

आंबेडकर विवाद के बीच NDA की बैठक, जानिए किस मुद्दे को लेकर दलों के बीच मंथन

Pilibhit encounter : NIA- ATS सहित कई एजेंसियां जांच में जुटीं, आतंकियों के मददगारों की तलाश

Azerbaijan : हवा में आग का गोला बना प्लेन, 42 की मौत, 25 लोग जिंदा बचे, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

अजय माकन ने केजरीवाल को बताया एंटी नेशनल, कहा AAP के साथ गठबंधन कांग्रेस की भूल

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड के एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिल रही पहचान : पुष्कर सिंह धामी

Haryana : यमुनानगर में नकाबपोश हमलावरों ने की गोलीबारी, 2 लोगों की मौत, 1 घायल

RJ सिमरन की मौत, फंदे से लटका मिला शव, लाखों फैंस को लगा झटका, आखिरी पोस्ट में कही बड़ी बात

इंसानों को नहीं एआई को हायर कीजिए, एआई स्‍टार्टअप ने चलाया कैंपेन, तकनीकी दुनिया में छिड़ी बहस

Credit Card को लेकर Supreme Court का अहम फैसला, बकाया पर 30 फीसदी से ज्‍यादा वसूल सकते हैं बैंक

अगला लेख