Hyundai Verna : हुंडई वरना का लिमिटेड वर्जन देगा सुपीरियर मोबिलिटी एक्सपीरियंस, जानिए 11 लाख की कार में और क्या है खास

Webdunia
मंगलवार, 21 मार्च 2023 (18:54 IST)
Hyundai Verna 2023 : यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई वरना (Hyundai Verna 2023) कार लॉन्च करने की घोषणा की। नई वरना की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10,89,900 रुपए रखी गई है और टॉप वेरिएंट की कीमत 17,37,900 रुपए रखी गई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उनसू किम ने कहा कि नई वरना की लॉन्चिंग के साथ हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। इस नई सेडान के साथ हमारी महत्वाकांक्षाएं और विजन एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, शानदार डिजाइन और बेहतर प्रदर्शन के संयोजन के रूप में सामने आए हैं, जो मोबिलिटी को फ्यूचरिस्टिक और फेरोशस बनाते हैं। 
 
वरना हमारे सबसे प्रतिष्ठित मॉडलों में से एक रही है और इस छठी जनरेशन मॉडल के लॉन्च के साथ हमें एक ऐसी सेडान पेश करते हुए खुशी हो रही है जो प्रगति की असीम संभावनाओं को दर्शाती है जो ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और उन्हें टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सुपीरियर मोबिलिटी एक्सपीरियंस देगी।
 
डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट : उन्होंने कहा कि विशिष्ट आकर्षण के लिए डिजाइन की गई नई वेरेना एक स्पोर्टी फास्टबैक झलक दिखाती है। इसके अगले हिस्से में फ्यूचरिस्टिक प्रपोर्शन है, साथ ही यह खास डायनामिक अपील भी देता है। 
 
स्पोटी लुक : स्पोर्टी हुड डिजाइन इसके फ्रंट लुक को खास बनाता है, जबकि एलईडी हेडलैम्प्स व होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैम्प्स और डीआरएलएस (फर्स्ट इन सेगमेंट) इस सेडान के इनोवेटिव लुक को पूरा करते हैं। ब्लैक क्रोम पैरामीट्रिक ग्रिल स्मार्ट और डायनामिक अपील के साथ-साथ इसे स्पोर्टी प्रीमियमनेस देता है।
उन्होंने कहा कि नई वरना एडवांस्ड टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन के माध्यम से ग्राहकों की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई देगी, जिससे ग्राहकों के लिए नए फीचर्स सुलभ होंगे। इसमें एक डिजिटल क्लस्टर होगा जो सिंगल फ्लोटिंग टाइप पैनल में इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ इंटीग्रेटेड है। इसके कलर टीएफटी के साथ इंटीग्रेटेड 26.03 सेमी एचडीऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर इसके केबिन में बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करेगा।
 
सिक्योरिटी का भी खास ध्यान : उन्होंने कहा कि इसमें सुरक्षा की दृष्टि से 6 एयरबैग , ऑल 3-पॉइंट सीटबेल्ट , सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, ईबीडी के साथ एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), आपातकालीन स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), हेडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, आईसोफिक्स, लेन चेंज इंडिकेटर, बर्गलर अलार्म, रियर डीफॉगर, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर आदि शामिल है। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

Tata की कारों की कीमतें 3 प्रतिशत तो Kia कंपनी की गाड़ियों के दाम 2 प्रतिशत बढ़ेंगे

नए साल में महंगी होगी कारें, जानिए क्या है वजह?

car prices : नए साल में कार खरीदना होगा महंगा, Maruti, Mahindra, Hyundai की कीमतों में बढ़ोतरी

महंगी होंगी huyndai की कारें, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम?

अगला लेख