लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) इंडिया ने अपनी नई बीएमडब्ल्यू थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन मंगलवार को भारतीय बाजार में उतारी है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 57.9 लाख रुपए है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने बयान में कहा कि भारत में बनी यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है।
इसके पेट्रोल संस्करण की शोरूम कीमत 57.9 लाख रुपए और डीजल संस्करण की 59.5 लाख रुपए है। 2023 के थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन में कई बदलाव किए गए हैं।
सीरीज ग्रैन लिमोसिन के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। कार में नई ग्रिल दी गई है। अन्य बदलावों में डबल आई-ब्रो आकार के डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप और आगे और पीछे के बंपर में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस सेडान की लंबाई-चौड़ाई को कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी पहले जैसे ही व्हीलबेस देखने को मिलेंगे।
कैबिन में सबसे बड़ा बदलाव कर्व्ड डुअल-स्क्रीन सेटअप है जहां ड्राइवर का डिस्प्ले 12.3 इंच का है और फ्रेमलेस इंफोटेनमेंट स्क्रीन 14.9 इंच की एक बड़ी टचस्क्रीन यूनिट है जो नवीनतम बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 8 पर चलती है। साथ ही इसमें एक नया सेंटर कंसोल डिजाइन दिया गया है, जहां पारंपरिक गियर लीवर को गियर स्विच से बदल दिया गया है।
3 सीरीज में पावर्ड सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, एक हरमन कार्डन सिस्टम और एक पार्किंग जैसी एडवांस फीचर्स देखने को मिलती है। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma