Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jeep की इलेक्ट्रिक SUV अगले साल होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

हमें फॉलो करें Jeep की इलेक्ट्रिक SUV अगले साल होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
, शनिवार, 5 मार्च 2022 (17:04 IST)
Jeep ने अभी-अभी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV की झलक दिखाई है और यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो इसके रेनेगेड से भी छोटी है। रेनेगेड एक एसयूवी जिसे भारत में लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही थीं। 
 
जीप की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी इसकी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और भविष्य में एमजी जेडएस या टाटा नेक्सॉन ईवी के मुकाबले में भारत में आ सकती है। हालांकि इसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ। जीप जल्द ही और ज्यादा डिटेल्स रिवील कर सकती है। यह एक टिपिकल जीप है लेकिन कॉम्पैक्ट लुक के साथ यह नई एसयूवी एक अच्छी रेंज और डिजाइन के साथ आ सकती है। हम डिजाइन में कंपास के हिंट देख सकते हैं जबकि फ्रंट ज्यादा कॉम्पैक्ट है। 
 
कॉन्सेप्ट में पीछे की तरफ बड़े व्हील और छिपे हुए डोर हैंडल हैं, जिन्हें क्लीन लुक के लिए डोर पर ऊपर रखा गया है। टेल-लैंप अच्छे लगते हैं और इनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा लुक है लेकिन ये सब जीप के पूरे प्रभाव के साथ है।
 
हालांकि भारत में यह जीप कब आएगी, इसके बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस नई ईवी एसयूवी को कंपास के नीचे रखा जाएगा और जेडएस/नेक्सॉन ईवी को टक्कर दी जाएगी, इसलिए इस तरह से यह भारत के लिए समझ में आती है. साथ ही दो साल में EV मार्केट भी डिवेलप होगा और EV स्पेस में और ऑप्शन होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विधानसभा चुनाव रिजल्ट में Fake News रोकेगा Koo App, एडवाइजरी जारी, 2 स्टेप में पकड़ सकते हैं फर्जी न्यूज