Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी में भीषण सड़क हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत, 8 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी में भीषण सड़क हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत, 8 घायल
, गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (20:56 IST)
बांदा (उत्तरप्रदेश)। बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में छापर गांव के पास सोमवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि अन्य 8 व्यक्ति घायल हो गए। सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि तिंदवारी क्षेत्र के छापर गांव के पास आज गुरुवार दोपहर एक ट्रक और जीप में हुई आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक भी चपेट में आ गई।
 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बुधेरा गांव निवासी मोटरसाइकल सवार श्यामू तिवारी (26) और रायबरेली जिले के रहने वाले जीप चालक तौफीक (23) की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ ने बताया कि इस हादसे में जीप सवार अन्य 8 व्यक्ति घायल हुए हैं जिनमें से 2 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुरुग्राम में छत ढहने से 2 लोगों की मौत