नई दिल्ली। जुलाई का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बार फिर खुशियां लेकर आया। मारुति सहित कई ऑटो कंपनियों की सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के निर्माण पर मामलू असर रहा। वाहन उद्योग का अनुमान है कि इस साल जुलाई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सबसे ऊंची रही है। टोयोटा ने जुलाई में अब तक की अपनी सबसे ऊंची बिक्री दर्ज की। जानिए किस कंपनी ने कितने वाहन बेचे।
मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में एक से दो अंक का उछाल आया है। अन्य कंपनियों में किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम), होंडा कार्स इंडिया, स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री भी मजबूत रही है।
देश में सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई 2022 में 8.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कुल 1,75,916 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल इसी माह में 1,62,462 वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जुलाई में कुल वाहनों बिक्री में से 1,45,666 वाहन घरेलू बाजार और 9,939 वाहन ओईएम के तहत बेचे गए और इस दौरान 20,311 वाहनों का निर्यात किया गया।
इलेक्ट्रिक उपकरणों की कमी का हालांकि वाहनों के निर्माण खासतौर पर घरेलू मॉडलों पर मामूली असर पड़ा। कंपनी ने इस माह में ऑल्टो और एस-प्रेसो मॉडल के 20,333 वाहन की बिक्री की, जबकि पिछले साल जुलाई में 19,685 वाहनों की बिक्री हुई थी।
मारुति ने जुलाई 2022 में बलेनो, सेलेरियो, डीजायर, इग्निस, स्वीफ्ट, टूर एस और वैगनआर मॉडल के 84,818 वाहन बेचे। जबकि पिछले साल इसी माह में 70,268 वाहनों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने आलोच्य तिमाही में सियाज के 1,379 वाहन, ब्रेजा, एरटिगा, एस-क्रॉस, एक्सएल-6 के 23,272 वाहन और ईको के 13,048 वाहन बेचे।
टोयोटा की सबसे बड़ी बिक्री : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने सोमवार को बताया कि उसने जुलाई 2022 में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,693 वाहन बेचे। कंपनी के अनुसार यह उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। कंपनी ने जुलाई 2021 में 13,105 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य माह में बेचे गए वाहनों की संख्या जून 2022 में बेचे गए 16,500 वाहनों से 19 प्रतिशत अधिक है। टीकेएम के बिक्री एवं रणनीति विपणन के सह-उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा कि जुलाई का माह कंपनी के लिए शानदार रहा है। बिक्री के मामले और इसके साथ ही भारत में 'बड़े पैमाने पर विद्युतीकरण' की दिशा में हमारे प्रयास के रूप में पहले मजबूत विद्युत वाहन स्वयं-चार्जिंग हाई वॉल्यूम बी एसयूवी सेगमेंट की अर्बन क्रूजर हाइराइडर वाहन का अनावरण किया।
उन्होंने कहा कि इससे पिछले माह भी टीकेएम ने भारत में अपना संचालन शुरू करने के बाद से एक माह में सबसे अधिक वाहन बेचे थे। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर जैसे हमारे सेगमेंट के अग्रणी मॉडलों की लोकप्रियता को भी पुष्ट करता है।
हुंदै की बिक्री में इजाफा : वाहन क्षेत्र की एक और प्रमुख कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की इस साल जुलाई में घरेलू बाजार में बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 50,500 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 48,042 वाहन बेचे थे। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि सेमीकंडक्टर की स्थिति में सुधार से यात्री वाहन खंड में सकारात्मक रुझान देखा गया, जिससे वाहनों की मांग बढ़ी है।
महिन्द्रा की 33 प्रतिशत बढ़ी : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएमएल) की जुलाई में घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 28,053 इकाई हो गई। कंपनी ने एक साल पहले के इसी महीने में 21,046 इकाइयां बेची थीं। पिछले महीने कंपनी के उपयोगिता वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 27,854 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,797 इकाई थी।
किआ में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी : किआ इंडिया की थोक बिक्री जुलाई, 2022 में 47 प्रतिशत बढ़कर 22,022 इकाई हो गई। कंपनी ने जुलाई, 2021 में 15,016 इकाइयां बेची थीं। किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा कि आपूर्ति श्रृंखला में सुधार और ग्राहकों में ब्रांड की लोकप्रियता कंपनी के विकास को गति दे रही है।
स्कोडा ऑटो की थोक बिक्री जुलाई, 2022 में 44 प्रतिशत बढ़कर 4,447 इकाई रही। कंपनी ने जुलाई, 2021 में 3,080 वाहन बेचे थे। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने बयान में कहा कि यह आमतौर पर वह अवधि है जब मानसून से त्योहारी सीजन तक बड़ी खरीदारी को रोक दिया जाता है। इसके बावजूद हमने अपनी भारत के लिए बनी इंडिया 2.0 कारों... कुशाक और स्लाविया की मजबूत मांग देखी है।
वाहन विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 6,784 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने पिछले साल जुलाई में घरेलू बाजार में 6,055 इकाइयों और विदेशी बाजारों में 918 इकाइयों की बिक्री की थी। सिटी और अमेज की विनिर्माता कंपनी ने भी पिछले महीने 2,104 इकाइयों का निर्यात किया।
एमजी मोटर्स में गिरावट : एमजी मोटर इंडिया की जुलाई में खुदरा बिक्री पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,013 इकाई रह गई। इस दौरान उत्पादन आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं से प्रभावित था। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,225 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी।