Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Maruti Celerio का नया Xtra Edition त्योहारों पर हुआ लॉन्च, क्या आए नए फीचर्स, क्या कीमत में भी है अंतर

हमें फॉलो करें Maruti Celerio Xtra Edition
, बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (20:02 IST)
Maruti Celerio Xtra Edition Launched : कंपनी ने अपनी नई Maruti Celerio Xtra Edition को एडिशनल एक्सेसरीज के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कुछ एडिशनल एक्सेसरीज को इसमें जोड़ा गया है। एस-प्रेसो (S-Presso) और ऑल्टो K10 (Alto K10) के बाद यह उनके एक्स्ट्रा एडिशन लाइनअप में तीसरा मॉडल होगा।

कंपनी को लगता है कि एक्स्ट्रा एडिशन टार्गेट ऑडियंस को अट्रैक्ट करेगा और त्योहारों पर बिक्री को बढ़ाएगा। Celerio में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD (Electronic Brake Force Distribution) के साथ ABS (Anti-lock Braking System), हिल होल्ड असिस्ट (AGS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, डे-नाइट IRVM, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक ORVM, 4 स्पीकर के साथ स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, टिल्ट स्टीयरिंग, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर, पुश-बटन स्टार्ट, फ्रंट फॉग लैम्प और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं।
 
कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं : कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें भी K10C, 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर डुअल VVT इंजन दिया गया है जो 67 hp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ आता है। सेलेरियो में CNG का ऑप्शन भी मिलता है।
 
क्या होगी कीमत : इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन (S-Presso Xtra Editions) की तरह सेलेरियो एक्स्ट्रा एडिशन (Celerio Xtra Edition) को भी रेगुलर वेरिएंट की तुलना में ऑडिशन किट मिलने की संभावना है। इसकी कीमत लगभग 25,000 रुपए अधिक होगी। 
 
क्या होगा एक्सेसरीज में : व्हील आर्च क्लैडिंग, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर गार्निश इंसर्ट, मल्टीमीडिया स्टीरियो सहित कई कई अपडेशन शामिल होंगे. आप इसमें इंटीरियर स्टाइलिंग किट, 3डी मैट, बूट मैट, डोर सिल गार्ड, स्टीयरिंग कवर, नंबर प्लेट गार्निश जैसी एडिशनल एक्सेसरीज मिलने की भी उम्मीद कर सकते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेल की 2 बोगियों में आग से हड़कंप, मथुरा से झांसी जा रही थी ट्रेन