Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Maruti Suzuki Epic New Swift की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए फीचर्स और लुक के साथ अपना दम दिखाएगी ये गाड़ी

11000 रुपए में बुक करें कार

हमें फॉलो करें Maruti Suzuki Epic New Swift की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए फीचर्स और लुक के साथ अपना दम दिखाएगी ये गाड़ी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 1 मई 2024 (17:18 IST)
कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार चौथी पीढ़ी की एपिक न्यू स्विफ्ट के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ग्राहक 11,000 रुपए का भुगतान कर एपिक न्यू स्विफ्ट की प्री-बुकिंग करा सकते हैं। इस ऑल न्यू जेनेरेशन, एपिक न्यू स्विफ्ट को पहले से बेहतर डायनेमिज्म और मजेदार ड्राइविंग के अनुभव के साथ इसकी बहुचर्चित सिग्नेचर स्पोर्टी डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।
अब तक Epic New Swift के लॉन्च और इसके फीचर्स के बारे में कंपनी ने नहीं बताया है, लेकिन खबर है कि इस गाड़ी में नया 1.2L का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा और माइलेज के मामले में अच्छा परफॉर्म करेगा। इसके साथ इस गाड़ी को इसका सिग्नेचर स्पोर्टी लुक दिया गया है।
 
मारुति सुज़ुकी की स्विफ्ट भारत की नंबर 1 प्रीमियम हैचबैक कार रही है। लॉन्च के बाद से इसकी 29 लाख से अधिक कारें बिक चुकी हैं।  अपने प्रशंसकों के साथ, इस स्पोर्टी प्रीमियम हैचबैक ने स्पोर्टी और डायनेमिक ड्राइविंग पर्फोर्मेंस के मामले में अपने सेगमेंट के बेंचमार्क को नए सिरे से परिभाषित किया है। अब, एपिक न्यू स्विफ्ट अपनी इस विरासत को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Edited by: Sudhir sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?