Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मर्सिडीज बेंज भारत में करेगी ईक्यूएस लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान का उत्पादन, जल्द आएगी नई कार

हमें फॉलो करें मर्सिडीज बेंज भारत में करेगी ईक्यूएस लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान का उत्पादन, जल्द आएगी नई कार
, रविवार, 16 जनवरी 2022 (17:52 IST)
नई दिल्ली। मर्सिडीज बेंज की अपनी पूर्ण इलेक्ट्रिक सेडान इक्यूएस को भारत में स्थानीय स्तर पर असेंबल करने की योजना है और यह लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी लाना चाहती है।
 
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने ‘पीटीआई  से कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति विकसित करने की दिशा में हम धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहे हैं। 
 
कंपनी की 2022 की चौथी तिमाही तक पूरी तरह से स्थानीय स्तर पर तैयार इक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान लाने की योजना है। इसे महाराष्ट्र के चाकन में कंपनी के संयंत्र में असेंबल किया जाएगा।
 
इसके अलावा पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी इक्यूसी पहले से बाजार में है जिसे पूर्ण रूप से आयातित इकाई के रूप में अक्टूबर, 2020 में लाया गया था।
 
श्वेंक ने कहा, ‘‘हमने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति बनाने के लिए कदम-दर-कदम रुख अपनाया है। ईक्यूसी भारत में पहले छह बाजारों में उपलब्ध कराई गई और धीरे-धीरे इसका विस्तार किया गया। आज हम ईक्यूसी के साथ 50 शहरों में हैं।’’
 
यह पूछे जाने पर कि क्या ईक्यूएस की स्थानीय स्तर पर असेंबलिंग के बाद भारत में भविष्य के ईवी मॉडलों को भी असेंबल किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि एक तरफ हम योजना बना रहे हैं और वहीं दूसरी ओर विकसित होते वातावरण के अनुरूप काम कर रहे हैं। हमें लगता है कि अब स्थानीय स्तर पर निर्मित ईक्यूएस को लाने का समय है।’’
 
उन्होंने कहा कि ये ऐसी योजनाएं हैं जो बाजार परिस्थितियों और उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं के आधार पर आगे बढ़ेंगी। ऐसे में हम बाजार के रुझान को देखेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थाईलैंड के लोग क्‍या होना चाहता हैं कोरोना संक्रमि‍त, लोग बकायदा दे रहे कैसे हो पॉजिटि‍व!