Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2025 Aston Martin Vanquish : भारत में लॉन्च हुई सुपर कार, 3.3 सेकंड में 100KM प्रतिघंटे की रफ्तार, कीमत 8.85 करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aston Martin Vanquish

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 24 मार्च 2025 (16:41 IST)
एस्टन मार्टिन ने भारत में अपनी नवीनतम फ्लैगशिप कार ‘वैनक्विश’ को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.85 करोड़ रुपए है। कंपनी ने कहा कि वैनक्विश प्रतिष्ठित वैनक्विश नेमप्लेट की वापसी का प्रतीक है।  इसमें एक नया 5.2-लीटर ट्विन-टर्बो वी12 इंजन है। इस कार की अधिकतम गति 345 किलोमीटर प्रतिघंटे है और यह अब तक की सबसे तेज़ सीरीज़ प्रोडक्शन एस्टन मार्टिन है।

यह 3.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पकड़ सकती है। वैनक्विश को कार्बन फाइबर पैनल के साथ एक बॉन्डेड एल्यूमीनियम बॉडी स्ट्रक्चर के आसपास बनाया गया है, जिसमें बोनट, दरवाजे और बॉडीसाइड शामिल हैं। पिछले मॉडल की तुलना में इसका व्हीलबेस 80 मिलीमीटर बढ़ाया गया है, जो डीबीएस 770 अल्टीमेट की तुलना में पार्श्व कठोरता में 75 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक कठोर चेसिस में योगदान देता है। वैनक्विश की ऊंचाई 1,290 मिलीमीटर और लंबाई 4,850 मिलीमीटर है। व्हीलबेस 2,885 मिलीमीटर है।

ग्राउंड क्लीयरेंस एयर डैम के आधार पर भिन्न होता है, एयर डैम को छोड़कर 120 मिलीमीटर और एयर डैम को शामिल करने पर 90 मिलीमीटर है। यह 21 इंच के फोर्ज्ड अलॉय पहियों पर चलती है, जिसमें बेस्पोक पिरेली पी जीरो टायर लगे हैं। पावर एक कार्बन फाइबर प्रोपेलर शाफ्ट और एक इलेक्ट्रॉनिक रियर लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल (ई-डिफ) के साथ पीछे-माउंटेड आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के माध्यम से प्रेषित होती है।
ALSO READ: इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस कैसे अलग है कन्वेंशनल कार इंश्योरेंस से?
वैनक्विश एक टू-सीटर है जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो ऑनलाइन कनेक्टिविटी, 3डी मैपिंग और वायरलेस एप्पल कार प्ले एवं एंड्रायड ऑटो पर आधारित है। इंटीरियर में मानक के रूप में स्पोर्ट्स प्लस सीटें (16-तरफ़ा एडजस्टेबल और हीटेड) हैं, साथ ही वैकल्पिक कार्बन फाइबर सीटें भी हैं। फिजिकल कंट्रोल में गियर सिलेक्शन और ड्राइव मोड (वेट, स्पोर्ट, स्पोर्ट्स प्लस, ट्रैक, इंडिविजुअल) जैसे प्रमुख कार्यों के लिए मेटल रोटरी डायल और स्विच शामिल हैं। 15-स्पीकर वाला बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम मानक है। उत्पादन सालाना 1,000 इकाइयों से कम तक सीमित है।

वैनक्विश अभी बुकिंग के लिए उपलब्ध है, जिसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी। वैकल्पिक सुविधाओं में कार्बन फाइबर बॉडी पैकेज, कई तरह के पेंट फ़िनिश और लेदर, अल्कांतारा और वुड इनले जैसे इंटीरियर ट्रिम विकल्प शामिल हैं। कार वैश्विक उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करती है। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय राउत ने की मांग, स्टूडियो में तोड़फोड़ में शामिल शिवसेना कार्यकर्ताओं से वसूलें हर्जाना