Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय राउत ने की मांग, स्टूडियो में तोड़फोड़ में शामिल शिवसेना कार्यकर्ताओं से वसूलें हर्जाना

राउत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी में गुंडाराज है। फडणवीस गृह विभाग को संभालने में अक्षम हैं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें संजय राउत ने की मांग, स्टूडियो में तोड़फोड़ में शामिल शिवसेना कार्यकर्ताओं से वसूलें हर्जाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 24 मार्च 2025 (16:26 IST)
Sanjay Raut's demand to Fadnavis: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुंबई में सोमवार को मांग की कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना के कार्यकर्ताओं से नुकसान की भरपाई करनी चाहिए, जहां स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का शो शूट हुआ था।
 
राउत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी में गुंडाराज है। फडणवीस गृह विभाग को संभालने में अक्षम हैं। मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की।ALSO READ: शिंदे पर कुणाल कामरा की अभद्र टिप्पणी के बाद होटल में तोड़फोड़, शिवसेना नेता और 11 अन्य गिरफ्तार
 
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर 'गद्दार' शब्द के जरिए कटाक्ष किया था।
 
कामरा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था। राउत ने कहा कि कामरा ने अपने व्यंग्यात्मक गीत में किसी का नाम नहीं लिया था। उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह घटनाक्रम इस बात का सबूत है कि फडणवीस गृह विभाग को संभालने में अक्षम हैं।ALSO READ: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने CM शिंदे का मजाक उड़ाया, समर्थकों ने की तोड़फोड़, FIR दर्ज
 
राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि नागपुर हिंसा में संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी और उन्हें रविवार रात की बर्बरता के लिए भी यही पैमाना अपनाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी में गुंडाराज है। शिवसेना (उबाठा) के सांसद ने मुंबई पुलिस आयुक्त के स्थानांतरण और कल रात तोड़फोड़ की अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम धामी ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, कहा केवल 3 साल में 70 फीसदी से अधिक वादे पूरे किए