Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिंदे पर कुणाल कामरा की अभद्र टिप्पणी को लेकर क्या बोले सीएम फडणवीस

कुणाल कामरा की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में अनुचित टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिंदे पर कुणाल कामरा की अभद्र टिप्पणी को लेकर क्या बोले सीएम फडणवीस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , सोमवार, 24 मार्च 2025 (14:24 IST)
Shinde's derogatory comments: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' कुणाल कामरा की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में अनुचित टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
फडणवीस ने सदन में इस मुद्दे के उठने के बाद राज्य विधानसभा में कहा कि कामरा का प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश और न्यायपालिका के खिलाफ निम्न-स्तरीय टिप्पणी करने का इतिहास रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका काम करने का तरीका प्रचार के लिए विवाद पैदा करना है। फडणवीस ने कहा कि कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।ALSO READ: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने CM शिंदे का मजाक उड़ाया, समर्थकों ने की तोड़फोड़, FIR दर्ज
 
कामरा के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज : मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित 'हैबिटेट स्टूडियो' में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
 
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस 'हैबिटेट कॉमेडी क्लब' में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर गद्दार शब्द के जरिए कटाक्ष किया था। कामरा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे के 2022 में बागी होने का जिक्र करते हुए अपने शो में फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गीत का संशोधित संस्करण गाया था।ALSO READ: अबु आजमी को महंगा पड़ा औरंगजेब पर बयान, महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित
 
फडणवीस ने कहा कि कामरा ने उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता शिंदे को निशाना बनाया है लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने 2024 के विधानसभा चुनाव के जनादेश के जरिए दिखा दिया कि कौन खुद्दार है और कौन गद्दार। उन्होंने कहा कि क्या कामरा महाराष्ट्र के लोगों से बड़े हैं? महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि शिंदे ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा के सच्चे उत्तराधिकारी हैं।
 
फडणवीस ने कहा कि कामरा का उद्देश्य लोगों की नजरों में शिंदे को छोटा करना था। विपक्ष इन बातों का समर्थन कर रहा है और सोचने की बात है कि क्या कामरा विपक्ष के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने संविधान की उस लाल प्रति के साथ अपनी एक तस्वीर 'पोस्ट' की है जिसे राहुल गांधी अपने पास रखते हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आप दूसरों की स्वतंत्रता पर हमला करते हैं तो आपकी स्वतंत्रता प्रतिबंधित होती है। अगर आप प्रचार पाने के लिए संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का सुपारी लेकर अपमान करते हैं तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 'स्टैंड-अप कॉमेडी' और व्यंग्य पर कोई आपत्ति नहीं करेगा। अगर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में अनुचित टिप्पणी की जाती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।ALSO READ: महाराष्ट्र का बजट, लाडकी बहिनों के लिए 36000 करोड़ रुपए
 
इससे पहले सदन में कामरा से जुड़े विवाद को लेकर हंगामा हुआ तथा शिवसेना के सदस्यों ने 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर ने इस मुद्दे को उठाया और कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मंत्री शंभूराज देसाई ने भी खोतकर की मांग का समर्थन किया। सत्तारूढ़ दल के सदस्य खड़े होकर नारे लगाने लगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कठघरे में न्‍यायाधीश, क्‍या जाएगी जस्‍टिस यशवंत वर्मा की कुर्सी, कौन कर रहा और कहां तक पहुंची जांच?