Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Renault ने Triber का लिमिटेड एडिशन किया लांच, 1 लाख यूनिट बिकने वाली 7 सीटर कार बनी, NCAP ने दी है 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Renault ने Triber का लिमिटेड एडिशन किया लांच, 1 लाख यूनिट बिकने वाली 7 सीटर कार बनी, NCAP ने दी है 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
, शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (17:30 IST)
रेनो ने घरेलू बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट बहुउद्देश्यीय ट्राइबर की एक लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इस मौके पर ट्राइबर का नया लिमिटेड एडिशन लांच किया। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.24 लाख रुपए रखी है।
 
रेनो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ट्राइबर ने देश भर में रेनो ब्रांड के वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह भारत में रेनो की टीम और फ्रांस के बीच एक संयुक्त परियोजना का परिणाम है। इस मॉडल को अगस्त 2019 में पेश किया गया था। कार में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। ये 71 bhp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
 
कंपनी ने कहा कि इस वाहन को विशेष रूप से भारतीय बाजार में नए उत्पादों के अवसरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था।
 
कंपनी के अनुसार नयी ट्राइबर एक लीटर के पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और ‘मैन्युअल’ तथा ‘इजी-आर ऑटोमैटिक मैन्युअल’ विकल्प के साथ आती है।
 
कंपनी ने कहा कि ट्राइबर को ग्लोबल एनकैप से बड़ों की सुरक्षा के लिहाज से चार स्टार सुरक्षा रेटिंग और बच्चे के लिए तीन स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है।
 
क्या हैं सेफ्टी फीचर्स : सेफ्टी के लिए कार में 4 एयरबैग दिए हैं। इसमें ड्राइवर, पैसेंजर के साथ साइड एयरबैग शामिल हैं। ड्राइवर की सीट में लोड लिमिटर और प्रीटेंशनर भी मिलता है। सेफ्टी के लिए इसे ग्लोबल NCAP द्वारा 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Russia-Ukraine Crisis: सैटेलाइट तस्वीरों में नजर आई यूक्रेन बॉर्डर पर रूस की 50 फीसदी फौज, S-400 डिफेंस सिस्‍टम भी तैनात, जानिए क्‍या होता है S-400 डिफेंस