Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Skoda Kushaq और स्लाविया के बेस मॉडल में मिलेंगे 6 Airbag

Advertiesment
हमें फॉलो करें Skoda Kushaq और स्लाविया के बेस मॉडल में मिलेंगे 6 Airbag

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 1 मई 2024 (17:29 IST)
स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुशाक और स्लाविया के सभी वैरिएंट में स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग की पेशकश की है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इसके जरिए उसने सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ना जारी रखा है यह पेशकश कंपनी के ऐतिहासिक मेड-फॉर-इंडिया, रेडी-फॉर-द-वर्ल्ड इंडिया 2.0 प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो के लिए चालू वर्ष के अपडेट का हिस्सा है।
अपग्रेड के बारे में स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पीटर जनेबा ने कहा कि स्कोडा डीएनए में सुरक्षा हमेशा से उसकी बुनियाद रहा है। हम ग्लोबल एनसीएपी परीक्षणों के तहत वयस्कों और बच्चों के लिए पूरे 5-स्टार स्कोर करने वाले पहले ब्रांड थे। सुरक्षा पर हमारा जोर हमारे मानवीय जुड़ाव के दृष्टिकोण का प्रतीक है और एक पारिवारिक ब्रांड होने पर हमारे फोकस को सामने लाता है।

हमने हमेशा अपने बेस वैरिएंट में फ्रंटल एयरबैग और अपने उच्च वैरिएंट में छह एयरबैग्‍स की पेशकश की है, जो दूसरे की तरह पूरी तरह से सुरक्षित है।

इस अपडेट के तहत अब हम कुशाक और स्लाविया के सभी वैरिएंट में छह एयरबैग प्रदान करते हैं। हम हमेशा अपने ग्राहकों की बात सुन रहे हैं और अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो और हमारे वैरिएंट लाइन-अप के भीतर जरूरी अपग्रेड्स और महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट एक्शंस मुहैया कराना जारी रखेंगे। Edited by: Sudhir sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maruti Suzuki Epic New Swift की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए फीचर्स और लुक के साथ अपना दम दिखाएगी ये गाड़ी