देश में वाहनों की बिक्री में 4% की गिरावट : अप्रैल-2023 में 17.24 लाख वाहन बिके, जानिए क्या रहा कारण

Webdunia
शनिवार, 6 मई 2023 (18:18 IST)
नई दिल्ली। April auto sales : बेमौसम बरसात, वस्तु एवं सेवा कर (GST) की ऊंची दर और ओबीडी-2 नियमों से कीमत बढ़ने के कारण इस वर्ष अप्रैल में वाहनों की खुदरा बिक्री इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 17,97,432 इकाई के मुकाबले 4.03 प्रतिशत घटकर 17,24,935 इकाई पर आ गई।
 
ऑटोमोबाइल डीलरों के संघ (fada) की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2023 में कुल 17,24,935 वाहनों की बिक्री हुई, जो अप्रैल 2022 के 17,97,432 के मुकाबले 4.03 प्रतिशत कम है। इस अवधि में सबसे अधिक झटका दुपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री को लगा। दुपहिया वाहनों की बिक्री 13,26,773 से 7.30 प्रतिशत घटकर 12,29,911 इकाई पर आ गई।
 
इसी तरह यात्री वाहनों की बिक्री भी 2,86,539 इकाई की तुलना में 1.35 प्रतिशत की गिरावट लेकर 2,82,674 इकाई पर आ गई। पिछले आठ महीने में पहली बार यात्री वाहनों की बिक्री में कमी आई है।
 
अलोच्य अवधि में तिपहिया वाहनों की बिक्री में 57.22 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई और यह 45,114 से बढ़कर 70,928 इकाई पर पहुंच गई। इसमें ई.रिक्शा की बिक्री 18,522 से 70.89 प्रतिशत बढ़कर 31,653, सामान ढोने वाले तिपहिया वाहनों की 7,174 से 9.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,872 और यात्री तिपहिया वाहनों की बिक्री 17,753 से 61.20 प्रतिशत बढ़कर 28,618 इकाई हो गई। वहीं, निजी इस्तेमाल वाले तिपहिया वाहनों की बिक्री 54 से घटकर 53 पर आ गई।
 
इस दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री में 1.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 55,019 से बढ़कर 55,835 इकाई पर पहुंच गई। इसी तरह व्यवसायिक वाहनों (सीवी) की बिक्री भी 83,987 के मुकाबले 1.91 प्रतिशत बढ़कर 85,587 इकाई हो गई। इसमें मध्यम सीवी की 5,575 से 15.71 प्रतिशत बढ़कर 6,451 और भारी सीवी की 28,558 से 12.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 32,165 इकाई हो गई। वहीं हल्के सीवी की बिक्री 47,625 से 8.66 प्रतिशत कम होकर 43,501 इकाई रह गई।
 
रिपोर्ट के मुताबिक आलोच्य अवधि में यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वाहनों की बिक्री को 3.3 प्रतिशत का झटका लगा और यह 1,13,682 से कम होकर 1,09,919 इकाई रह गई। इसी तरह किआ मोटर्स की 17,110 से घटकर 16,641, स्कॉडा ऑटो की 8,025 से गिरकर 6,755, होंडा कार्स की 7,406 से कम होकर 5,572, रेनॉ इंडिया की 6,840 से घटकर 4,156, बीएमडब्ल्यू इंडिया की 1,004 से गिरकर 866 इकाई पर आ गई।
 
इस अवधि में ह्यूंडई मोटर की बिक्री 41,156 से 1.6 प्रतिशत बढ़कर 41,813 इकाई पर पहुंच गई। इसी तरह टाटा मोटर्स की 36,815 से ऊपर होकर 41,374, महिंद्रा एंड महिंद्रा की 23,981 से बढ़कर 29,545, एमजी मोटर की 2,824 से बढ़कर 4,190 और मर्सिडीज बेंज की 1,061 से बढ़कर 1,149 इकाई पर पहुंच गई। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7.5 लाख रुपए में Mahindra XUV 3XO

Ampere Nexus : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 136 KM की रेंज

Toyota Fortuner Leader Edition में क्या है खास, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

Global NCAP Rating : किआ कैरेंस को 3-स्टार और होंडा अमेज को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली

अगला लेख