Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Mahindra ने XUV400 का EV वर्जन किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपए, 375 km की रेंज का दावा

हमें फॉलो करें Mahindra ने XUV400 का EV वर्जन किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपए, 375 km की रेंज का दावा
, सोमवार, 16 जनवरी 2023 (18:24 IST)
Mahindra ने पिछले साल XUV400 के EV वर्जन का ऐलान किया था। अब इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपए रखी गई है। हालांकि यह कीमत शुरुआती 5,000 बुकिंग के लिए रखी गई है। 26 जनवरी 2023 को वाहन की आधिकारिक बुकिंग शुरू होगी। 

 कंपनी ने कहा कि सी श्रेणी में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की गई है। अभी इसके दो मॉडल एक्सयूवी 400 ईएल और एक्सयूवी400 ईसी लॉन्च किए गए हैं।

कंपनी ने कहा कि एक्सयूवी 400 ईएल में 39.4 किलोवॉट लिथियम ऑयन बैटरी है जो 456 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह 7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ है।
 
एक्सयूवी 400 ईसी में 34.5 किलोवॉट लिथियम ऑयन बैटरी है जो 375 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह दो चॉर्जर विकल्पों के साथ है जिसमें 3.3 किलोवॉट और 7.2 किलोवॉट चार्जर है।

इन ई एसयूवी की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर है और यह 8.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति पकड़ने में सक्षम है।
 
कंपनी ने कहा कि एक वर्ष में 20 हजार ई एसयूवी डिलीवर करने की योजना है। इनकी बुकिंग 26जनवरी से शुरू होगी और एक्सयूवी 400ईएल की डिलेवरी मार्च 2023 से शुरू होगी जबकि एक्सयूवी 400 ईसी की डिलेवरी दिवाली से शुरू होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nepal Plane Crash: चश्मदीदों ने बताया, विमान अगर बस्ती पर गिरता तो वह पूरी तबाह हो जाती