खुद की नज़रों से बच नहीं सकते

Webdunia
शनिवार, 5 मई 2012 (14:49 IST)
एक गुरु ने अपने तीन शिष्यों की परीक्षा लेने के उद्देश्य से बुलाया। उन्होंने शिष्यों को मिट्टी के तोते सौंपते हुए कहा कि तुम्हें इन तोतों की गर्दन ऐसी जगह मरोड़ना है, जहा ं तुम्हें कोई देख न सके। तीनों शिष्य एकांत स्थल की खोज में निकल गए। पहला शिष्य सुनसान जंगल में पहुंचा। वहाँ उसने तोते की गर्दन मरोड़ी और आश्रम की ओर चल दिया।

FILE
दूसरा शिष्य एक अंधेरी गुफा में पहु ंच गया। उसे अपना काम करने के लिए वह जगह उपयुक्त लगी। उसने भी तोते की गर्दन मरोड़ी और वापस चल दिया। तीसरा शिष्य निर्जन स्थान पर गया, घने जंगल में गया, अंधेरी गुफा में घुसा, लेकिन उसे कोई ऐसा स्थान नहीं मिला, जहाँ उसे कोई देख नहीं रहा हो। अंततः निराश होकर वह आश्रम लौट आया।

गुरु ने तीनों से बारी-बारी से उस स्थान के बारे में पूछा, जहाँ पर उन्होंने अपने काम को अंजाम दिया। पहले दोनों शिष्यों ने उन्हें जगह के बारे में बताकर टूटी गर्दन वाले तोते गुरुजी को लौटा दिए। जब तीसरे की बारी आई तो वह सही-सलामत तोता गुरु के आगे कर हताशा से बोला- गुरुजी, मैं असफल होकर लौटा हूं। क्योंकि मैं ऐसा स्थान खोजने में असमर्थ रहा, जहाँ कि कोई मुझे देख न रहा हो।

क्योंकि जहां कोई और मुझे नहीं देख रहा होता था वहां मैं स्वयं और मेरा ईश्वर तो उस तोते को देख रहा होता था। इस तरह लाख कोशिशों के बाद मैं हताश होकर लौट आया। उस शिष्य की बात सुनकर गुरु प्रसन्न हो गए। वे यही तो जानना चाहते थे कि कौन-सा शिष्य उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर रहा है।

दोस्तो, सही तो है। आप किसी बात को या काम को दुनिया से तो छिपा लोगे, लेकिन खुद से कैसे छिपाओगे? आप जो भी करते हैं उसे कोई और देखे न देखे, आप स्वयं तो देखते ही हैं। यहीं आकर तो गाड़ी अटकती है। आज तक दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं हुआ है और न ही होगा, जो अपने किसी भी उचित या अनुचित काम को खुद से छिपा ले।

बहुतों ने छिपाने की कोशिश की, इसके लिए वे बहुत भागे भी लेकिन अपने आप से कोई भाग पाया है भला। नहीं न। तो यदि आप ऐसा सोचते हैं कि आप भी सबकी नजरें बचाकर कुछ भी कर गुजरेंगे तो आप गलत सोचते हैं। क्योंकि आपने अब तक जो किया है, आप जो कर रहे हैं या आप जो आगे करेंगे, वह कोई और जाने न जाने आप खुद तो जानते ही हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

क्या है माइक्रो-रिटायरमेंट, क्यों बन रहा है जेन Z की नई पसंद

NTA ने किया JEE Main 2025 के रिजल्ट्स का ऐलान, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल

Petrol Diesel Price: सप्ताह के प्रथम दिन पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें कीमतें

UGC ने भर्ती और पदोन्नति संबंधी मसौदा नियमों पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने की समय सीमा बढ़ाई

NEET UG परीक्षा का पैटर्न बदला, NTA ने जारी किया नोटिस, जानिए क्‍या हुआ बदलाव