गुरुमंत्र : थोड़ा-सा रिस्क लेकर देखें

अनुराग तागड़े

Webdunia
ND
मन की कल्पनाएं बड़ी विचित्र और कई बार बिलकुल सटीक रहती हैं। इन कल्पनाओं में स्वयं की प्रगति से लेकर तमाम तरह की सकारात्मक और नकारात्मक दोनों बातें रहती हैं। इन कल्पनाओं में जोखिम लेना भी शामिल रहता है। पर बात केवल कल्पनाओं में ही रह जाती है और हम यथार्थ में जोखिम की बात सोच भी नहीं पाते! क्योंकि, अगर जोखिम लिया तो हमें अपने सुरक्षात्मक कवच से बाहर निकलना पड़ेगा और प्रत्येक व्यक्ति अपने कवच के भीतर रहना चाहता है। ऐसा कम ही सोचता है कि उसे जोखिम उठाना पड़ेगा।

जोखिम अपने साथ कई बातें लाता है, जिसमें हिम्मत से लेकर मेहनत सभी कुछ शामिल है। व्यक्ति यही सोचता रहता है कि जो मिल रहा है, जैसा मिल रहा है, ठीक है। अभी गुजारा हो रहा है, यह स्थिति बुरी कहां है। जोखिम लेने की जरूरत ही कहां है, जबकि जोखिम लेने का समय बताकर नहीं आता, बल्कि यह निर्णय और हिम्मत आपको स्वयं को ही करना पड़ता है।

अगर आप सोचेंगे कि समुद्र की तूफानी लहरें शांत हो जाएं, तब आप कुछ बदलाव करेंगे, तब यह जोखिम की परिभाषा में बिलकुल भी नहीं आएगा। जोखिम तो तभी कहलाएगा, जब आप तूफानी लहरों पर सवार होकर कुछ बदलाव करने के रास्ते का चयन स्वयं करें। हमारे आसपास तमाम तरह के लोग हैं, जिनके स्वभाव और आदतें अलग-अलग हैं। कुछ जोखिम बिलकुल भी नहीं उठाते, जबकि कुछ जोखिम उठाते हैं और तेज गति से आगे बढ़ते हैं।

करियर की राह भी ऐसी ही होती है, अगर आपने सही समय पर जोखिम उठा लिया, तब करियर में चार चांद लग जाएंगे। कई बार आपके सामने जोखिम और आराम दोनों का विकल्प रहता है और व्यक्ति अपनी प्रकृति के अनुरूप दोनों में से एक का चयन करता है।

जोखिम उठाना सबके बस की बात नहीं है, पर जिसने जोखिम उठा लिया, उसे उसका फायदा भी मिलता है। करियर के विभिन्न विकल्पों में से सबसे सरल और आसान विकल्प कोई भी चुन सकता है। आप अगर वाकई कुछ अलग करना चाहते हैं, तब हिम्मत करके नए क्षेत्र को चुनें और अपने करियर को अलग रंग दें। अधिकांश युवा उन्हीं क्षेत्रों को चुनते हैं, जो लोकप्रिय हैं और जिनमें उनके साथी पहले सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

कुछ ही युवा साथी होते हैं, जो नए परंतु चैलेंजिंग करियर को अपनाने का साहस दिखा पाते हैं। इसके अलावा नौकरी में भी कुछ नया करने से युवा साथी डरते हैं। उन्हें नए चैलेंज नए, टारगेट्स से डर लगता है और वे एक जैसी दिनचर्या के आदी हो जाते हैं। इससे उनका विकास भी रुकने लगता है, क्योंकि अगर आप नए चैलेंज स्वीकार नहीं करते, तो आपकी सोच वहीं की वहीं रहती है और नया करने का उत्साह भी दिनोंदिन समाप्त हो जाता है। दोस्तों, जिंदगी में थोड़ा-बहुत जोखिम उठाना भी सीखें, फिर देखें कुछ सकारात्मक असर जरूर पड़ेगा।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोचिंग नहीं जा सकेंगे 16 साल से कम के बच्चे, मध्‍य प्रदेश में जारी हुए आदेश

CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?