हिसाब जल्दी चुकाने में ही फायदा

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
एक बार एक व्यापारी को काफी घाटा हुआ। उसने एक महाजन से कर्ज लेकर व्यापार को आगे बढ़ाया। जल्द ही सब कुछ ठीक हो गया। कर्ज वापसी की मियाद पूरी होने पर महाजन द्वारा भेजे गए आदमी को व्यापारी ने व्यस्तता बताकर वापस भिजवा दिया। इसके बाद वसूली करने वाले आदमी को व्यापारी कोई न कोई बहाना बनाकर लौटाता रहा।

FILE
महाजन समझ गया कि व्यापारी की नीयत ठीक नहीं है। उसे कुछ और उपाय करना पड़ेगा। एक दिन व्यापारी ने अपनी सफलता की खुशी में भोज का आयोजन किया, लेकिन उसमें महाजन को आमंत्रित नहीं किया। महाजन उस भोज में चार लठैत लेकर उगाही के लिए पहुंच गया। भोज में शहर के सभी प्रमुख लोग मौजूद थे।

महाजन वहां जोर-जोर से चिल्लाकर अपनी रकम वापस मांगने लगा। रंग में भंग पड़ चुका था। सरेआम होती बेइज्जती और मौके की नजाकत को भांपते हुए व्यापारी रकम उसके हाथ में देते हुए धीरे से बोला- ऐसा करना तुम्हें बहुत महंगा पड़ेगा। मैं अपनी बेइज्जती का हिसाब चुकता करके रहूंगा। इस पर महाजन बोला- अरे जाओ भी, जब तुम अपना पहला ही हिसाब आसानी से चुकता नहीं कर पाए तो अब क्या कर लोगे।

इसलिए यदि आप भी किसी के देनदार हैं तो देकर खाता बंद क्यों नहीं कर देते। सामने वाले को क्यों लटकाते-टरकाते हो। ऐसा करने से मार्केट में आपकी छवि धूमिल होती है। इससे आपको फिर कभी जरूरत पड़ने पर कोई मदद करने को तैयार नहीं होगा।

मित्रों, देखा क्या अहसान फरामोश व्यापारी था। जिस व्यक्ति ने मदद की, उसे ही परेशान करता रहा और बाद में हिसाब चुकता करने की धमकी तक दे दी, जबकि अपनी बेइज्जती के लिए वह खुद ही दोषी था। यदि समय रहते वह उधारी चुका देता तो फिर उसे यह दिन नहीं देखना पड़ता। अब कहते हैं न कि जैसा करोगे वैसा भरोगे। यह बात हर उस व्यक्ति को आत्मसात कर लेना चाहिए जो उस व्यापारी की तरह किसी लेनदार को चक्कर लगवा रहा है। क्योंकि आज नहीं तो कल उसको भी लेने के देने पड़ सकते हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार को सीट पर बैठाया, पानी भी पिलाया, लोगों ने बजाईं तालियां

क्या फडणवीस से नाराज हैं एकनाथ शिंदे? क्यों कहा- मुझे हल्के में मत लेना

बाबा के बुल्डोजर का खौफ, मुस्लिमों ने खुद गिराई 1857 में बनी ब्रिटिशकालीन मस्जिद

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू बुरी तरह भड़के, कहा- हमास से लेंगे बदला

यूपी होमगार्ड का कितना है वेतन, 44000 से ज्यादा पद खाली

सभी देखें

नवीनतम

क्या है माइक्रो-रिटायरमेंट, क्यों बन रहा है जेन Z की नई पसंद

NTA ने किया JEE Main 2025 के रिजल्ट्स का ऐलान, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल

Petrol Diesel Price: सप्ताह के प्रथम दिन पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें कीमतें

UGC ने भर्ती और पदोन्नति संबंधी मसौदा नियमों पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने की समय सीमा बढ़ाई

NEET UG परीक्षा का पैटर्न बदला, NTA ने जारी किया नोटिस, जानिए क्‍या हुआ बदलाव