चाय चखने में भी है सुनहरा भविष्य!

डॉ. जयंतीलाल भंडारी
ND

मैं टी टेस्टर बनना चाहता/ चाहती हूँ। इस हेतु मुझे उचित मार्गदर्शन दें। -चंद्रभान साहू, कुरूद (धमतरी)/ वंशिता सक्सेना, मंदसौर
चाय पीकर उसके स्वाद के आधार पर उसे श्रेणीगत करने की कला के धनी युवाओं के लिए बतौर टी टेस्टर करियर की सुनहरी डगर मौजूद है। एक वर्षीय प्रशिक्षण के बाद युवा आकर्षक वेतनमान पर इस कार्य से जुड़ सकते हैं। स्वाद के अनुरूप ही विभिन्न कंपनियों द्वारा कई ब्रांडों की चाय बाजार में विपणन हेतु उपलब्ध कराई जाती है। चाय एक ऐसा उत्पाद है जो सीधे बागानों से खुले बाजार में नहीं बेचा जाता। टी टेस्टर चाय को चखकर उसके स्वाद व क्वालिटी के अनुसार उसके मापदंडों को निर्धारित करता है।

उसी के अनुसार उसका मूल्यांकन करके उसके मूल्यों को निश्चित करता है। इसके बाद ही चाय की नीलामी होती है। देश के कई संस्थान टी टेस्टर का प्रशिक्षण देते हैं। उनमें से प्रमुख इस प्रकार हैं- असम दार्जीलिंग टी रिसर्च सेंटर, कुर्सियांग, दार्जीलिंग/ दीपरास इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, एफई-477, सेक्टर-3, सॉल्टलेक सिटी, कोलकाता/ दार्जीलिंग टी रिसर्च एंड मैनेजमेंट एसोसिएशन, कदमताल-7344331।

मैं स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका/चुकी हूँ। एमबीए के लिए विदेश जाना चाहता/चाहती हूँ। घर के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। क्या मेरा विदेश में अध्ययन करने का सपना साकार होगा? -किशन मरावी, कांकेर/ इंदिरा शर्मा, बिलासपुर
यदि आप वास्तव में परिश्रमी और प्रतिभाशाली हैं तो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद एमबीए करने के लिए विदेश जा सकते/सकती हैं। आप विदेश में अध्ययन के लिए जीआरई व टॉफेल परीक्षाएँ उत्तीर्ण करें। यदि इन दोनों परीक्षाओं में आपके अच्छे अंक आते हैं तो स्कॉलरशिप के साथ विदेश के किसी अच्छे विवि में प्रवेश मिल जाएगा। इसके अलावा उच्च शिक्षा के लिए किसी भारतीय बैंक से आसान उच्च शिक्षा ऋण लेकर विदेश में अध्ययन के लिए जा सकते हैं।

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश में कहाँ उपलब्ध है? -रंजीतसिंह, देवास/शर्मिष्ठा जायसवाल, उज्जैन
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम प्रबंधकीय अध्ययन संस्थान (आईएमएस), तक्षशिला परिसर, खंडवा रोड, देवी अहिल्या विवि, इंदौर में उपलब्ध है।

मैं एमएसडब्ल्यू कोर्स करना चाहती हूँ। इस हेतु मप्र के किसी प्रतिष्ठित संस्थान का पता बताएँ। -स्मृति ठाकुर, कुरावर, राजगढ़ (ब्यावरा)
एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम को संचालित करने वाला मध्यप्रदेश का ही नहीं, देश का एक प्रतिष्ठित संस्थान है- इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, ओल्ड सीहोर रोड, इंदौर।

कृपया मुझे अभा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की जानकारी दीजिए। -विजय मारकंडे, कुक्षी (धार)
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा द्वारा सिविल इंजीनियरी, यांत्रिक इंजीनियरी, विद्युत इंजीनियरी, इलेक्ट्रॉनिक तथा दूरसंचार इंजीनियरी विभाग में भर्ती की जाती है। 21 से 30 वर्ष की उम्र वाले इंजीनियरी में डिग्रीधारी युवा इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी तथा तैयारी हेतु कौनसी पत्रिकाओं का अध्ययन उपयोगी होगा? -शंकर यादव, हरदा/पूनम जैन, इंदौर
मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी और तैयारी हेतु आप प्रतिमाह प्रतियोगिता निर्देशिका तथा बायोलॉजी टुडे नामक मासिक पत्रिकाओं का अध्ययन कर सकते हैं।

कृपया भोपाल स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान में प्रवेश संबंधी जानकारी दें। -विष्णु मौर्य, खातेगाँव (देवास)/ प्रकाश मंडलोई, शाजापुर
भोपाल स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान में विधि का पाँच वर्षीय कोर्स संचालित होता है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य अँगरेजी, मानसिक योग्यता आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

मैं दसवीं का छात्र/छात्रा हूँ और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता/चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन दें। -राधेश्याम मीणा, असनावर (झालावाड़)/ दुर्गा पटेल, रायपुर
सर्वप्रथम आपको इंजीनियर बनने के लिए गणित समूह के साथ 12वीं उत्तीर्ण करना होगी। इसके पश्चात राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होगी। इंजीनियरिंग की मुख्य प्रवेश परीक्षाएँ हैं-आईआईटी-जेईई, एआयईईई, पीईटी आदि इन परीक्षाओं में सफल होकर कम्प्यूटर या आईटी ब्रांच लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना जा सकता है।

पॉटरी डिजाइनिंग का कोर्स पत्राचार माध्यम से कहाँ उपलब्ध है? -तानिया धुरिया, राजनांदगाँव/श्वेता निगम, इंदौर
पॉटरी डिजाइनिंग का पत्राचार पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि, नई दिल्ली में उपलब्ध है।

स्टॉक मार्केट से संबंधित कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -महेश शौरी, बिलासपुर/ बालकिशन शास्त्री, रतलाम
स्टॉक मार्केट से संबंधित कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, मुंबई। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केपिटल मार्केट नवी मुंबई/इंस्टीट्यूट ऑफ केपिटल मार्केट डेवलपमेंट, 1965, आर्य समाज रोड, करोलबाग, नई दिल्ली।

मध्यप्रदेश में पर्यावरण विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध हैं? -उर्मिला शर्मा, इंदौर
पर्यावरण विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम कराने वाले प्रदेश के प्रमुख संस्थान हैं- विक्रम विवि उज्जैन/देवी अहिल्या विवि, इंदौर/ भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल।

एस्ट्रोनॉमी तथा एस्ट्रोफिजिक्स विषय में उच्च अध्ययन कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। -भास्कर उपाध्याय, इंदौर/शिल्पा निगम, ग्वालियर
इन विषयों में उच्च अध्ययन एवं रिसर्च हेतु आप इन संस्थानों से संपर्क करें- फिजिक्स रिसर्च लेबोरेटरी, अहमदाबाद/ नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे/ चेन्नई विवि, चेन्नई।

टेलीविजन लेखन में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है? -अनंत राव, खरगोन
यह पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि, क्षेत्रीय केंद्र, तीसरी मंजिल, साँची कॉम्प्लेक्स, शिवाजी नगर, भोपाल से पत्राचार माध्यम से किया जा सकता है।
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय वायुसेना (अग्निवीर) के लिए ऑनलाइन पंजीयन 7 जनवरी से

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, जानें ताजा भाव

मेडिकल सीटें खाली नहीं रह सकतीं, सिफारिशों पर विचार करें, SC ने केंद्र को दिए निर्देश

भारत का वो शहर जहाँ हैं 11 युनिवर्सिटी, जानिए कौन सा शहर कहलाता है भारत का ज्ञान गढ़

भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गूगल और NCERT की साझेदारी: यूट्यूब पर 29 भाषाओं में कंटेंट होगा उपलब्ध