ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग में संभावनाएँ

Webdunia
- रोहिताश शर्मा

ND
युवा अपने करियर को चमकाने के लिए बहुत सजग हैं। तकनीकी शिक्षा के प्रति उनका रुझान दिनों-दिन बढ़ा चला जा रहा है। यही कारण है कि प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा में भाग लेने के लिए हर साल युवाओं की संख्या लाखों में बढ़ रही है। तकनीकी शिक्षा में बीटेक कोर्स के प्रति युवाओं का रुझान आज भी बरकरार है।

दिल्ली कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप कुमार के अनुसार बीटेक के कोर्स जैसे कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग का अपना एक विशेष महत्व है। उनके अनुसार यदि एक नजर मंदी पर डाली जाए, तो ऑटो इंजीनियरिंग का कोर्स करने वाले इंजीनियरों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा।

इसको ध्यान में रखते हुए और आगे भविष्य में ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग युवाओं को उनके करियर बनाने में अच्छी सफलता दिलाएगा जबकि वैश्विक मंदी के दौर में भी भारत में ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में बहुत तेजी देखी गई है। इसके लिए वे युवाओं को प्रेरित करना चाहते हैं कि आने वाले समय में ऑटो मोबाइल क्षेत्र बहुत तीव्र गति से विकास करेगा।

इस विकास में आज के युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए डीटीसीएन कालेज युवाओं का निर्माण कर रहा है।

डॉक्टर प्रदीप कुमार के मुताबिक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अनेक ऐसे कॉलेज हैं जो युवाओं को तकनीकी ज्ञान तो दे रहे हैं लेकिन उस ज्ञान का उपयोग समाज के लिए और युवा के लिए कितना सही साबित हो रहा है इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

डीसीटीएम इस तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ उनकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए ऑटो मोबाइल की तरफ तवज्जो दे रहा है। इससे युवाओं को आने वाले समय में बहुत सफलता मिल सकती है ।

पलवल स्थित डीसीटीएम कॉलेज के संचालन मंडल में प्रोफेसर केएल चोपड़ा, प्रो. जैडएच जैदी, डॉक्टर कृष्ण लाल, प्रो. मुनीष मक्कड़, प्रो. विवेक कुमार शामिल हैं। इन सभी शिक्षाविदों का मानना है कि पैसे से नामांकनन तो हो सकता है लेकिन आप में जब तक लगन नहीं होगी तब तक शिक्षा को वास्तविक रूप में प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उनके अनुसार तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ प्रबंधन क्षमता का विकास भी बहुत जरूरी है।

प्रबंधन क्षमता आपको उच्चस्तरीय सफलता दिला सकती है। उन्होंने बताया कि डीसीटीएम कॉलेज एमडी यूनिवर्सिटी व एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है। डॉक्टर प्रदीप कुमार बताया कि हमारे यहां कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एडं कम्यूनिकेश इंजीनियरिंग, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ बीबीए व एमवीए के कोर्स यहाँ कराए जाते हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

Vastu Tips: कामयाबी की ओर बढ़ते कदम: कार्यस्थल पर तरक्की पाने के 10 उपाय

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

सैनिक स्कूल में कैसे होता है एडमिशन, जानिए फीस, परीक्षा और सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

HPBOSE 10th Result : हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने हासिल किए शीर्ष 7 स्थान

CBSE Toppers List नहीं होगी जारी, टॉप 0.1 प्रतिशत छात्रों को दिए जाएंगे Certificate, जानिए क्या है कारण