फार्माकोविजिलेंस- दवाइयां परखने में कैरियर

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
FILE
यूं तो विज्ञान विषय पढ़ने वाले युवाओं के लिए करियर संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। बायोइंर्फोमेटिक्स के बढ़ने से इस क्षेत्र में युवाओं की मांग भी बढ़ने लगी है। फार्मा के क्षेत्र में भी करियर की संभावनाएं बढ़ी हैं। भारत दवाइयां बनाने के मामले में विश्व में चौथे स्थान पर है।

विज्ञान विषय के लिए फार्माकोविजिलेंस एक उभरता हुआ करियर क्षेत्र है। विज्ञान विषय के युवा इसमें करियर बना सकते हैं। फार्माकोविजिलेंस के अंतर्गत दवाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाता है।

दवाओं के मरीजों पर पड़ रहे दवाओं के असर को पहचानना, उसको मापना, उसकी पुष्टि करना दवाओं की उपलब्धता, उसका विपणन, प्रयोग आदि फार्माकोविजिलेंस के अंतर्गत आते हैं। इन सब जानकारियों को एकत्र कर दवा निर्माण तक पहुंचाना। इस जानकारियों के आधार पर ही दवा कंपनियां अपनी दवाइयों को और ‍अधिक सुरक्षित और उपयोगी बनाती हैं। इस क्षेत्र में करियर के अवसर देश के साथ-साथ विदेशों में भी हैं।

फार्माकोविजिलेंस में करियर बनाने के लिए यह गुण जरूरी है कि आप दवाइयों के मरीजों पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव को जान सके। साथ ही कम्युनिकेशन स्कील भी जरूरी है क्योंकि इसमें मरीजों, चिकित्सकों, दवा विक्रेताओं, मेडिकल कंट्रोल बोर्ड आदि के संपर्क में रहना पड़ता है।

फार्माकोविजिलेंस में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स किए जा सकते हैं। फार्माकोविजिलेंस और फार्माकोइपिडेमियोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स चार माह का होता है।

बॉटनी, जूलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रबायोलॉजी, जेनेटिक्स या बायोटेक से स्नातक या स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के बाद इन कोर्सों को किया जा सकता है। फार्मेसी या मेडिसिन से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की पढ़ाई करने वाले युवा भी इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

फार्माकोविजिलेंट में इन पाठ्‍यक्रमों को पढ़ाया जाता है- फार्माकोविजिलेंस इन क्लिनिकल रिसर्च, रेगुलेशन इन फार्माकोविजिलेंस, बेसिक प्रिंसिपल ऑफ फार्माकोविजिलेंस, ड्रग रिएक्शन, रिस्क मैनेजमेंट इन फार्माकोविजिलेंस, मैनेजमेंट ऑफ फार्माकोविजिलेंस डाटा आदि।

फार्माकोविजिलेंस का कोर्स करने के पश्चात दवाइयां बनाने वाली बड़ी कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलते हैं। मेडिकल में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए अच्‍छा करियर अवसर है। इसमें करियर की अच्छी संभावनाएं हैं।

वेतन- जॉब लगने के शुरुआत में ही वेतन करीब 15 से 20 हजार रुपए मिल सकता है। अच्छा अनुभव हासिल होने पर वेतन 30 से 40 हजार रुपए आसानी से हासिल किया जा सकता है। फार्माकोविजिलेंस के कोर्स सिमोजेन इंडिया या द इंस्टीट्यूट ऑफ क्लिनिकल रिसर्च, इंडिया के नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद स्थित संस्थानों से किया जा सकता है।

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गूगल और NCERT की साझेदारी: यूट्यूब पर 29 भाषाओं में कंटेंट होगा उपलब्ध

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर