बजट होटलों ने बढ़ाई रोजगार की रफ्तार

Webdunia
- पूनम

ND
देश में पर्यटन व्यवसाय की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। खासकर कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद दिल्ली में भी इस व्यवसाय में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ रोजगार की अपार संभावनाएँ भी बढ़ी हैं। जाहिर है यह क्षेत्र सीधे तौर पर होटल मैनेजमेंट से जुड़ा है। आकर्षक व्यक्तित्व, अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं पर ठीक-ठाक पकड़ हो तो रास्ता और भी आसान हो जाता है।

व्यवहार में शालीनता और दोस्ताना रवैया। जिससे सामने वाला बगैर किसी हिचक के जो पूछना चाहता है पूछ सके। आत्मविश्वास और काम को तुरंत निपटाने की चाहत जैसे व्यक्तिगत गुण होटल मैनेजमेंट में अपना भविष्य सुरक्षित करने में सहायक माने जाते हैं।

होटल उद्योग के विकास में चीन के बाद भारत का दूसरा स्थान है। पर्यटन मंत्रालय के आँकड़े बताते हैं कि बीते साल भारत में विदेशों से 41 लाख पर्यटक आए। इस साल यह आंकड़ा और बढ़ा है। सितारा होटलों के साथ ही अब बजट होटल भी अपने ग्राहकों को सितारा सुविधाएँ देने लगे हैं। यही कारण है कि इनमें भी प्रशिक्षित कर्मियों की माँग तेजी से बढ़ी है।

अक्टूबर 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद करोलबाग, पहाड़गंज और दूसरे इलाकों के अच्छे होटलों में भारी बुकिंग चल रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों और विदेशों से आने वाले सैलानियों को आकर्षित करने के लिए बजट होटल मालिक अब होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षित कर्मियों पर ही ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। खास बात यह कि चमक-दमक और पैसे वाले इस रोजगार में तरक्की की सबसे ज्यादा संभावनाएँ हैं।

ND
दिल्ली होटल एंड रेस्तरां ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप खंडेलवाल बताते हैं कि प्रशिक्षित कर्मियों की बजट होटलों में बेहद कमी है। कारण है कि ज्यादातर लोग पाँच सितारा होटलों में ही रोजगार की तलाश करते हैं। दिल्ली में हजारों बजट होटल हैं। एजुकेशन इंस्टिट्यूट के निदेशक विक्रम श्रीवास्तव का कहना है कि होटल मैनेजमेंट करने वाले युवा चाहें तो यहाँ से अपने रोजगार की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि पहले किसी अच्छे संस्थान से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया जाए।

कहाँ से करें कोर्स :

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी, पूसा कॉम्पलैक्स, नई दिल्ली।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी-मैदानगढ़ी, नई दिल्ली।

एजुकेशन इंस्टिट्यूट, बी-54/ए, चाणक्य पैलेस-1, पंखारोड, नई दिल्ली।

इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, सी-49, सावित्री नगर, मालवीय नगर।

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गूगल और NCERT की साझेदारी: यूट्यूब पर 29 भाषाओं में कंटेंट होगा उपलब्ध

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर