भारतीय सेना में बनें ऑफिसर

Webdunia
ND
' एक ऑफिसर के रूप में प्रशंसा भरी निगाहों की अपेक्षा चुनौतियों का सामना करना आपको आसान लगेगा'। भारतीय सेना की यह पंच लाइन उन युवाओं के लिए आकर्षण के साथ प्रेरणात्मक साबित हो सकती है जो भारतीय सेना में प्रवेश के इच्छुक हो।

पिछले कुछ वर्षों से सेना में भर्ती को लेकर युवाओं का रुख कुछ कम होता प्रतीत हो रहा है इसलिए भारतीय सेना ने एक सैनिक के वचन के द्वारा युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास किया है- भारतीय सेना को तलाश है कुछ गिने चुने भले मर्दों की। जो तुम सबमें योग्य हो। जिनके पास हो समझबूझ, तेज दिमाग, आदर्श का अहसास और हौसला। और जो दे सके दूसरों को नेतृत्व और प्रेरणा। सोच लो। ये चुनौती हमेशा के लिए बदल देगी तुम्हारी जिंदगी का रुख।

भर्ती का स्वरु प
1. टीजीसी- क. इंजीनियर स्नातक- भर्ती किए गए उम्मीदवार सभी आर्म्स/सेवा शाखा में नियुक्ति के पात्र होंगे।
ख.स्नातकोत्तर (गैर-इंजीनियरी)- सेना शिक्षा कोर में नियुक्ति के पात्र होंगे।
ग.मिलट्री फार्म।
2. एमएससी टेक- क.इंजीनियर स्नातक-भर्ती किए गए उम्मीदवार सभी आर्म्स/सेवा शाखा में नियुक्ति के पात्र होंगे।
ख. मिलट्री फार्म- सेना मिलट्री फार्म में नियुक्ति के पात्र होंगे।

रिक्त पदों की संख्य ा
1. 109 वाँ टीजीसी- क- इंजीनियर : कुल 54 (सिविल-07, इलेक्ट्रिकल-05, मैकेनिकल-06, कम्प्यूटर साइंस-05, टेलीकम्यूनिकेशन-06, इलेक्ट्रॉनिक्स-06, आईटी-06, आर्किटेक्टर-02, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग-02, कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग-02, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और प्रबंधन-04, खनन-03)।
ख- सेना शिक्षा कोर- राजनीति विज्ञान/इतिहास/भूगोल/चीनी/बर्मी/एमसीए/एमएससी फिजिक्स-04।
ग- मिलिट्री फार्म- कृषि/डेयरी-02
2. 33 वाँ एसएससी (टेक) क-इंजीनियर : कुल-49 (सिविल-07, इलेक्ट्रिकल-04, मैकेनिकल-06, कम्प्यूटर साइंस-05, टेलीकम्यूनिकेशन-06, इलेक्ट्रानिक्स-06, आईटी-05, आर्किटेक्टर-02, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग-02, कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग-02, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और प्रबंधन-04)।
ख-मिलिट्री फार्म : कृषि/डेयरी-01( पदों की संख्या अस्थायी और परिवर्तनीय है)

पात्रत ा
राष्ट्रीयता- भारत का नागरिक हो ( अन्य हेतु विस्तृत विज्ञापन देखें)।
ख- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- 1. टीजीसी (कक) तकनीकी आर्म्स और सेवाएँ (इंजीनियर के लिए): सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/कम्प्यूटर साइंस/ टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी/ आर्किटेक्टर/ पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग/ कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग/ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग प्रबंधन में किसी मान्यता प्राप्त विवि से इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष डिग्री (कख)

सेना में शिक्षा कोर के लिए : एमसीए या निम्नांकित विषयों में भारतीय विवि संघ द्वारा मान्यता प्राप्त विवि से प्रथम या द्वितीय श्रेणी में एमए/एमएससी डिग्री प्राप्त की हो, क-राजनीति विज्ञान ख-इतिहास ग-भूगोल घ-चीनी ड-बर्मी च-फिजिक्स (कग) मिलिट्री फार्म के लिए : डेयरी में डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विवि से एक विषय के रुप में डेयरी के साथ कृषि या कृषि में समकक्ष विदेशी योग्यता (जिन्हें एमएससी डिग्री है या जिन्होंने डेयरी अथवा चारा फसल में अनुसंधान किया है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी)

2. एसएससी (टेक) (क) इंजीनियर -सिविल/ मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/कम्प्यूटरसाइंस/टेलीकम्यूनिकेश/ इलेक्ट्रानिक्स/आईटी/आर्किटेक्टर/
पब्लिक हेल्थइंजीनियरिंग/ कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग/ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग प्रबंधन में किसी मान्यता प्राप्त विवि से इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष डिग्री (ख) मिलिट्री फार्म के लिए-डेयरी में डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विवि से एक विषय के रूप में डेयरी के साथ कृषि या कृषि में समकक्ष योग्यता।

ग. आयुसीमा- 1. टीजीसी (कक) इंजीनियर स्नातकों के लिए- 20 से 27 वर्ष (उम्मीदवार की जन्मतिथि 02 जुलाई 82 से पहले और 01 जुलाई 89 के बाद की नहीं होनी चाहिए) (कख) गैर-इंजीनियर स्नातकोत्तर (सेना शिक्षा कोर ) के लिए - 23 से 27 वर्ष (उम्मीदवार की जन्मतिथि 02 जुलाई 82 से पहले और 01 जुलाई 86 के बाद की नहीं होनी चाहिए) (कग) मिलिट्री फार्म के लिए- 23 से 26 वर्ष (उम्मीदवार की जन्मतिथि 02 जुलाई 82 से पहले और 01 जुलाई 1988 के बाद की नहीं होनी चाहिए)।

2. एमएससी (टेक) क- इंजीनियरिंग स्नातक 20 से 27 वर्ष (उम्मीदवार की जन्मतिथि 02 अक्टूबर 82 से पहले और 01 अक्टूबर 89 के बाद की नहीं होना चाहिए) ख- मिलिट्री फार्म के लिए- 20 से 26 वर्ष (उम्मीदवार की जन्मतिथि 02 अक्टूबर 82 से पहले तथा 01 अक्टूबर 88 के बाद की नहीं होना चाहिए)।

चयन प्रक्रिया- आवेदन पत्रों की प्रारंभिक छँटाई भर्ती निदेशालय, सेना मुख्यालय द्वारा की जाएगी। जो अभ्यर्थी मिलिट्री फार्म श्रेणी के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके आवेदन पत्रों की जाँच मिलिट्री फार्म निदेशालय द्वारा की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के आवेदन सही पाए गए उन्हें एक निश्चित तिथि को सेवा चयन बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए बुलाया जाएगा। जहाँ उनकी समूह-परीक्षा, मनोवैज्ञानिक परीक्षा और साक्षात्कार होगा। सेना भर्ती केन्द्र में प्रस्तुत होने के अलावा इन सभी परीक्षण में पाँच दिन लग सकते हैं। सेना चयन भर्ती केन्द्रों की नामांकित उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट www.indianarmy.gov.i n में दर्शाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों से संपर्क कर सकते हैं क. इलाहाबाद-0532-2422680 ख. भोपाल-0755-2702223 ग. बेंगलुरू-080-25006804।

प्रशिक्षण और संभावनाए ँ
क. तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम के लिए चुने गए उम्मीदवारों को और एमएससी (टेक) के लिए चुने गए उम्मीदवारों को अंतिम वरीयता क्रम में उनकी स्थित अलग-अलग शाखावार उस समय उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर क्रमशः भारतीय सेना अकादमी, देहरादून तथा अफसर प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई भेजा जाएगा।
ख. प्रशिक्षण अवधिः 1. टीजीसी-एक वर्ष 2. एसएससी (टेक)- 49 सप्ताह।
ग. इंजीनियर स्नातकों को अल्पकालिक सेवा कमीशन (परिवीक्षा) पर दिया जाएगा और प्रशिक्षण अवधि के दौरान वे लैफ्टिनेंट को दिए जाने वाला पूरा वेतन एवं भत्ता पाने के हकदार होंगे। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही वेतन भत्तों का भुगतान दिया जाएगा।
घ. आईएमए/ओटीए में दिया जाने वाला प्रशिक्षण सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

ड. तकनीकी पाठ्यक्रम : 1. इंजीनियर स्नातकों को कमीशन प्रदान करने की तारीख से दो वर्ष पहले की वरिष्ठता के साथ लैफ्टिनेंट के रैंक में स्थायी कमीशन दिया जाएगा। 2. गैर इंजीनियर स्नातकोत्तरों को जो सेना शिक्षा कोर के लिए आवेदन करते हैं, लैफ्टिनेंट के रैंक में स्थायी कमीशन दिया जाएगा हालाँकि वे किसी वरिष्ठता के हकदार नहीं होंगे च. एसएससी (टेक) 1. इंजीनियर स्नातक प्रशिक्षार्थियों को पुष्टि की तारीख से दो वर्ष पहले की वरिष्ठता के साथ अल्पकालिक सेवा कमीशन दिया जाएगा, लेकिन उस तारीख को स्थायी कमीशन प्राप्त करने वाले तकनीकी स्नातकों से वे जूनियर रहेंगे।

वेतन, भत्ते और अन्य ला भ
भारतीय सेना में प्रारंभिक तौर पर कमीशन अफसर की भर्ती एक लैफ्टिनेंट के रूप में की जाती है जिनका वेतनमान रुपए 8250-300-10050 तथा महँगाई भत्ता तथा अन्य सुविधाएँ जैसे रियायती दर पर आवास,मुफ्त चिकित्सा सुविधा, एलटीसी, 60 दिन का अर्जित तथा 20 दिन का आकस्मिक अवकाश, कैंटीन सुविधाएँ, अधिकृत राशन इत्यादि हैं।

आवेदन कैसे करे ं
विज्ञापन में दिए प्रारूप के अनुसार एक सादे फुलस्केप कागज पर (टाइप किया हुआ) आवेदन करें। उम्मीदवार सामान्य आवेदन फार्म को भारतीय सेना की वेबसाइट www.indianarmy. gov.i n से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र सफेद लिफाफे में भेजे जाए और लिफाफे पर बाएँ कोने के ऊपर लाल स्याही से स्पष्ट रूप से भर्ती के लिए पहली प्राथमिकता तथा विषय शाखा लिखे।

आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट से इस तरह भेजें ताकि 15 दिसंबर 2008 को या इससे पहले निम्नलिखित पते तक पहुँच जाए- अतिरिक्त भर्ती महानिदेशालय, भर्ती टीजीसी प्रवेश, एजी शाखा, सेना मुख्यालय, पश्चिम ब्लॉक-3, आरके पुरम, नई दिल्ली-110066

केवल मिलिट्री फार्म हेतु - जो अभ्यर्थी मिलिट्री फार्म हेतु आवेदन कर रहे हैं वे अपना आवेदन पत्र ''मिलिट्री फार्म निदेशालय (एमएफ-1) क्यूएमजी ब्रांच, थलसेना मुख्यालय, पश्चिमी ब्लॉक-3,आरके पुरम, नई दिल्ली 110066 को सीधे प्रेषित करें। अधिक जानकारी के लिए दिनाँक 1-7 नवंबर के रोजगार समाचार पत्र का अवलोकन अवश्य करें।
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

Vastu Tips: कामयाबी की ओर बढ़ते कदम: कार्यस्थल पर तरक्की पाने के 10 उपाय

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

सैनिक स्कूल में कैसे होता है एडमिशन, जानिए फीस, परीक्षा और सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

HPBOSE 10th Result : हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने हासिल किए शीर्ष 7 स्थान

CBSE Toppers List नहीं होगी जारी, टॉप 0.1 प्रतिशत छात्रों को दिए जाएंगे Certificate, जानिए क्या है कारण