सफलता हेतु करियर च्वाइस एमबीए या सीए

Webdunia
- राजकुमार सोन ी

ND
ND
आज ज्यादातर युवाओं की पसंद मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना है। लेकिन उनके पास सीए जैसा पॉवरफुल करियर ऑप्शन भी है। अब ऐसे में थोड़ा कन्फ्यूज होना लाजमी है, लेकिन फैसला तो करना ही होगा। हाँ यह बात अलग है कि दोनों ही क्षेत्रों में करियर की अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं एवं आप इन क्षेत्रों में इनकम भी अच्छी कर सकते हैं। तो अब सोचिए नहीं, कर लीजिए किसी एक स्ट्रीम में करियर का निर्णय। हम यहां बता रहे हैं इन दोनों विषयों के बारे में जानकारी।

जो युवा इन क्षेत्रों में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए जरूरी है कि दोनों क्षेत्रों की पर्याप्त जानकारी हो, क्‍योंकि सीए के अलग फायदे हैं और एमबीए के अलग।

सीए के पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने की अपनी मुश्किलें हैं, तो एमबीए की अलग। यह अंतर्द्वंद्व आपको न सताए, इसके लिए जरूरी है कि आपको दोनों ही फील्ड्स के माइनस और प्लस प्वाइंट्स पता हों। सबसे पहले समझते हैं सीए को। करियर बाजार में आजकल सीए और एमबीए डिग्री का बोलबाला है। ये दोनों फील्ड्स इस समय छात्रों में उहापोह का कारण बन गए हैं।

सीए :

सीए निःसंदेह एक अच्छा और रिवॉर्डिंग करियर है। पर यह भी सच है कि जैसे मेडिकल के क्षेत्र में आपको डिग्री मिल जाने के बाद भी स्थापित होने में टाइम लगता है, वैसे ही सीए के काम में भी पहचान बनने में थोड़ा समय लगता है। हालांकि अब यह समस्या भी खत्म होने को है, क्‍योंकि आईसीएआई जैसे सीए के क्षेत्र के तीर्थ बने संस्थान कॉरपोरेट सेक्‍टर में भी प्लेसमेंट दे रहे हैं। फिर भी इस क्षेत्र की कार्यप्रकृति‍ के अनुसार आप स्वयं सीए के तौर पर कार्य शुरू कर सकते हैं।

सीए का कोर्स कर चुका व्यक्‍ति कभी भी खाली नहीं बैठ सकता। नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ), इक्‍विटी एनालिसिस और एकाउंटिंग फर्म्‍स में सीए प्रोफेशनल्स की खूब डिमांड है और सैलरी भी अच्छी होती है। सीए के तौर पर काम करते हुए आपको नंबर्स पर खूब काम करना होगा, जो हो सकता है कि कुछ समय बाद बोरिंग लगने लगे। जो अकाउंटिंग के क्षेत्र में हैं, वे शायद इस बात से सहमत न हों, पर सच यही है कि एक शानदार और लाभदायक फील्ड होने के बावजूद प्रोफेशनल के तौर पर सीए का जुनून कम होता जा रहा है और एमबीए लोगों पर छाता जा रहा है।

सीए या एमबीए ही क्‍यों?

आमतौर से देखा गया है कि युवा सीए या एमबीए इसलिए करने लगते हैं, क्‍योंकि आजकल मल्टीनेशनल कंपनियों में कई ऐसे बड़े नाम हैं जो लाखों रुपए प्रतिमाह की कमाई कर रहे हैं और युवाओं का आकर्षण स्वाभाविक है कि ऐसे लोगों के प्रति रहेगा ही, इसलिए वे इन विषयों का चुनाव कर रहे हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सीए करने के अपने फायदे हैं और यह फील्ड हर कोई नहीं चुन सकता।

जिन युवाओं को संख्याओं से खेलना अच्छा लगता है, क्रेडि‍ट-डेबिट की उलझन समझने का चैलेंज अच्छा लगता है, उनके लिए कॉमर्स साइड से पढ़ते हुए सीए का फील्ड अच्छी सैलरी और भविष्य देता है, लेकिन अब कॉमर्स स्टूडेंट के लिए एमबीए की नई दिशा बन जाने से सीए के कोर्स की पॉपुलैरिटी को चैलेंज मिलने लगा है। कई ऐसे कॉमर्स स्टूडेंट हैं, जो सीए के बजाए एमबीए में अपना स्वर्णिम भविष्य देखते हैं। क्रमश: ...

Show comments

जरूर पढ़ें

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, सुबह मिली दोनों की लाश, परिवार में मचा हड़कंप

Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

राज ठाकरे ने उड़ाया संगम स्नान करने वालों का मजाक, कहा- मैंने तो गंगा जल को छुआ भी नहीं

सभी देखें

नवीनतम

PhD छात्रों के लिए खुशखबरी, IIIT दिल्ली ने बढ़ाई फेलोशिप, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

क्या है माइक्रो-रिटायरमेंट, क्यों बन रहा है जेन Z की नई पसंद

NTA ने किया JEE Main 2025 के रिजल्ट्स का ऐलान, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल

Petrol Diesel Price: सप्ताह के प्रथम दिन पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें कीमतें