सिटी एंड टाउन प्लानर बनकर संवारें अपना करियर

Webdunia
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (15:07 IST)
अक्सर युवा ऐसे करियर विकल्प की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें एक अच्छे वेतन के साथ सम्मानित नौकरी भी मिल सके। हम आपको बता रहे हैं ऐसा ही करियर विकल्प। सिटी एंड टाउन प्लानर वर्तमान समय का एक बेहतरीन करियर विकल्प है।

सिटी और टाउन प्लानर वह टीम होती है जो एक शहर को खूबसूरत बनाने के लिए एक प्लान तैयार करती है व उसके आधार पर पूरे शहर का विकास किया जाता है। वर्तमान में कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में तेजी आई है, जिससे इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं।  

क्या करना होता है सिटी प्लानर को :  शहर की उन बिंदुओं पर फोकस करना जिनको विकास की आवश्यकता है व एक बेहतरीन प्लान तैयार करना। सर्व करना, साइट पर जाना। जिस समुदाय विशेष के डेवलपमेंट के बारे में प्लान बना रहे हैं उसके मुखिया से मिलना और उनकी सलाह-मशविरे से एक बेहतर मैप तैयार करना, उस जगह की पर्यावरणीय परिस्थतियों के बारे में जानते हुए प्लान तैयार करना इसके बाद फाइनल प्लान प्लानिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना। यह जॉब प्रोफाइल सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट के थोड़ा बहुत मिलती- जुलती है।

इन क्षेत्रों में हैं अवसर :  आर्किटेक्चर फर्म, इंजीनियरिंग फर्म्स, कंस्ट्रक्शन फर्म्स, लैंड स्केप आर्किटेक्ट्स फर्म्स, लैंड रिडेवेलपमेंट लीगल फर्म्स, एनवारमेंट ग्रुप व एनजीओ स्कूल ऑफ प्लानिंग में आप के लिए बेहतर संभावनाए उपलब्ध हैं। साथ ही इस फील्ड में पैकेज भी बढ़िया है।

यह करनी होगी पढ़ाई :  12वीं (फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स), ग्रेजुएशन, बीटेक आर्किटेक्चर/ बीटेक प्लानिंग/ बीटेक सिविल, पोस्ट ग्रेंजुएशन एम.टेक प्लानिंग। इसके बाद आप सिटी एंड टाउन प्लानर की जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हैं।  

कोर्स के चर्चित संस्थान : स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, चेन्नई,  स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, हैदराबाद।   

प्राइवेट के साथ सरकारी संगठनों में जॉब के अवसर :  हुडको, नगर निगम, नगर विकास प्राधिकरणों में, राज्य टाउन प्लानिंग संगठन, राज्य परिवहन निगमों में, टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोचिंग नहीं जा सकेंगे 16 साल से कम के बच्चे, मध्‍य प्रदेश में जारी हुए आदेश

CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?