कैरियर की राह खोलता मैथमेटिक्स

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
शुक्रवार, 8 जून 2012 (15:05 IST)
मैथमेटिक्स विषय के युवाओं के लिए करियर में बहुत संभावनाएं होती हैं। 2012 मैथमेटिक्स ईयर है। जितनी भी प्रवेश परीक्षाएं होती है उनमें गणित विषय का ज्ञान आवश्यक होता है जैसे सीए की परीक्षा हो या मैनेजमेंट की इंट्रेस एक्जाम हो।

FILE
मैथमेटिक्स में ग्रेज्युएट या पोस्ट ग्रेज्युएट डिग्री की पढ़ाई के बाद इसरो जैसे रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में बतौर साइंटिस्ट आप अपना करियर बना सकते हैं। एटॉमिक, एयरोनॉटिक्स जैसे क्षेत्रों में भी मैथेमेटिक्स विषय के युवाओं के लिए उज्जवल संभावनाएं हैं।

इंश्योरेंस सेक्टर में भी मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ करियर बनाया जा सकता है। प्रीमियम का लेखा-जोखा रखने आदि में गणितीय ज्ञान का होना आवश्यक है। कॉर्पोरेट सेक्टर में भी गणित के विशेषज्ञों की मदद ली जाती है।

ऑपरेशन रिचर्स के अंतर्गत प्रोडक्ट की कास्ट को घटाना और प्रॉफिट को बढ़ाना यह काम गणित का ज्ञान रखने वाले युवा बेहतर तरीके से कर सकते हैं। माल की लागत को कम करना, मजदूर और संसाधनों का प्रयोग आदि का सामंजस्य या संतुलन बिठाने में कंपनियों और कॉर्पोरेट सेक्टर में गणित का ज्ञान रखने वाले युवा रहते हैं।

गणित में विशेष पढ़ाई की जाए तो आर्ट्‍स और सोशलॉजी के उच्च स्तर पर भी गणित विषय जानने वालों की आवश्यकता होती है। प्लानिंग कमीशन में डेटा कलेशन, डेटा केल्कुलेशन और उनका वर्गीकरण जैसे कार्यों में गणित विषय जानने वालों की आवश्यकता रहती है।

उनके आंकड़ों के अनुसार देश की आर्थिक योजनाएं बनाई जाती हैं। यह कह सकते हैं कि वर्तमान में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें मैथमेटिक्स पढ़ने वाले युवाओं के लिए करियर की अच्छी संभावनाएं न हो हैं।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोचिंग नहीं जा सकेंगे 16 साल से कम के बच्चे, मध्‍य प्रदेश में जारी हुए आदेश

CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?