कैरियर बनाइए एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में

Webdunia
FILE
एयरलाइंस क्षेत्र का नाम आते ही दो ही पद हमारे मन में आते हैं एक पायलट और दूसरा एयर होस्टेस। इनके अलावा भी एयरलाइंस में कई क्षेत्र हैं जिनमें करियर बनाया जा सकता है। ऐसा ही एक क्षेत्र एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ का।

एयरपोर्ट की सफाई से लेकर उसके रखरखाव तक का कार्य ग्राउंड स्टाफ का होता है। हवाई जहाज के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पैसेंजरों की सुविधा और उनकी जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ पर होती है। ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान ढुलाई से लेकर माल के स्टॉक का कार्य करता है। ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर अलग-अलग तरह से अपनी सेवाएं देते हैं।

आधुनिक होते भारत में हवाई सेवाएं भी बढ़ने लगी हैं। इससे इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। सार्वजनिक क्षेत्रों की हवाई कंपनी एयर इंडिया के अलावा निजी क्षेत्र की हवाई कंपनियों सहारा, जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइस जेट जैसी हवाई कंपनियों में नौकरी मिल सकती है। स्टाफ के अंतर्गत एयरक्राफ्ट क्लीनर होते हैं जिनकी जिम्मेदारी हवाई जहाज के एयरपोर्ट में उतरने के बाद उसकी सफाई करने की रहती है।

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की ट्रेनिंग एविएशन इंस्टिट्‍यूटस में होती है। इसमें शॉर्ट टर्म कोर्सों में 6 महीने के कोर्स के अलावा डिप्लोमा कोर्स भी किए जा सकते हैं। इसके कोर्सों में विभिन्न प्रकार के पाठ्‍यक्रम हैं। एयरपोर्ट इंटर्नशिप भी शामिल है। इंटर्नशिप और ट्रेनिंग करने के बाद ग्राउंट स्टाफ में शुरुआती वेतन करीब 15 हजार रु. रहता है।

शैक्षणिक योग्यत ा- 12 वीं पास युवा ग्राउंड स्टाफ का कोर्स कर सकते हैं।

कोर्स कराने वाले कुछ संस्थान सिर्फ स्नातक डिग्रीधारी युवाओं को डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश देते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी है कि अंग्रेजी का अच्‍छा ज्ञान हो। संस्थान कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर देते हैं।

कुछ इंस्टिट्‍यूट इंटरव्यू से अपने कोर्सों में प्रवेश देते हैं। इन कोर्सों को करने लिए आयु 17 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके प्रशिक्षण संस्थान अपने यहां के पाठ्‍यक्रम से पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के साथ ही कौशल के निर्माण के गुण विद्यार्थियों में विकसित करते हैं।

ग्राउंड स्टाफ का कोर्स आप इन संस्थानों से कर सकते हैं-
- फ्लाइंग कैट्स।
- लाइववेल एकेडमी।
- कॉमपास एविएशन।
- एवलोन एविएशन एकेडमी, मुंबई।
- एवलोन एविएशन एकेडमी, गाजियाबाद।
- एवलोन एविएशन एकेडमी, नई दिल्ली।
- एवलोन एविएशन एकेडमी, देहरादून।

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

सभी देखें

नवीनतम

भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गूगल और NCERT की साझेदारी: यूट्यूब पर 29 भाषाओं में कंटेंट होगा उपलब्ध

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर