डीएवीवी मीडिया भवन : एक नजर में

Webdunia
PR
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (इंदौर) के अंतर्गत विगत दो दशक से संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला का नवनिर्मित भवन 8000 वर्ग फीट पर बनकर तैयार है। दो करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित यह भवन मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों के मीडिया भवन में अपने ढंग का विशाल एवं समस्त आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण है।

इसका प्रत्येक कक्षा 'हाईटेक' होने से समस्त कक्षाएँ/सेमीनार हॉल/ पुस्तकालय, वाचनालय, स्टूडियो, लेबोरेटरीज और टीचर्स रूम आपस में जुड़े रहेंगे। मीडिया भवन की विशेषताएँ :

क्लास रूम : पाँच पाठ्यक्रमों के लिए आठ विशाल, खुले, हवादार कक्षों में सुविधाजनक फर्निचर के साथ क्लास रूम बनाए गए हैं। इसमें कम्प्यूटर के साथ एलसीडी प्रोजेक्टर/फिल्म का नियमित प्रदर्शन कर अपने अध्यापन को प्रभावी तथा रोचक बना सकेंगे।

सेमीनार हॉल : आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित सेमीनार हॉल का उपयोग भाषण, कार्यशाला, सेमीनार, प्रेस कॉन्फ्रेंस, समूह विचार-विमर्श के रूप में किया जा सकेगा।

ऑडियो-स्टूडियो : ब्राडकॉस्ट जर्नलिज्म के प्रायोगिक उपयोग हेतु यह स्टूडियो विद्यार्थियों को न्यूज कास्टर, उद्घोषक, वार्ताकार, नाट्य प्रस्तुति, साउंड इफेक्ट के अलावा विज्ञापन विषय के अंतर्गत जिंगल्स, विज्ञापन आदि तैयार करने का प्रशिक्षण दे सकेगा।

टीवी स्टूडियो : इसके अंतर्गत विद्यार्थी टेलीविजन प्रोडक्शन का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वाइस ओवर, एंकरिंग, न्यूज कास्टर, ग्रुप डिस्कशन, लाइव कवरेज का ज्ञान प्राप्त कर शार्ट फिल्म्स एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी सीख सकेंगे। कैमरा मूवमेंट, लाइट अरेंजमेंट, फिल्म संपादन एवं सांग डिजाइनिंग सीखकर उन्हें फील्ड के लिए तैयार किया जा सकेगा।

फोटो लेब : फोटोग्राफी के बदलते स्वरूप को ध्यान में रखकर इसकी स्थापना की गई है। यहाँ विद्यार्थी फोटोग्राफी के समस्त मानवीय तथा तकनीकी पहलुओं से परिचित हो सकेंगे।

कम्प्यूटर लेब : आईटी और कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में नित नई आ रही टेक्नालॉजी की जानकारी प्रदान करने के साथ यह लेब कम्प्यूटर संचालन, इंटरनेट और अध्ययन में इसकी उपयोगिता विद्यार्थी यहाँ सीख सकेंगे। साथ ही आन लाइन एडिटिंग का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे।

प्रिंटिंग प्रेस : एक मिनी प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना इस उद्देश्य से की गई है कि विद्यार्थी मुद्रण कला के विविध आयाम, जैसे- कम्पोजिंग, आन लाअश्र एडिटिंग, स्क्रीन प्रुफ रीडिंग, ले आउट, फोटो डाउनलोड कर संपादन, प्लेट मेकअप, कलर्स सेप्रेशन और प्रिंटिंग का व्यावहारिक ज्ञान सीखकर जब किसी प्रकाशन गृह या अखबार या पत्रिका कार्यालय में काम करने जाएँगे तो उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम : इस कक्ष में समय-समय पर इंदौर से तथा प्रदेश-देश के पत्रकार, साहित्यकार तथा मीडिया से संबद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित कर छद्म प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता रहेगा। इससे विद्यार्थी प्रेस वार्ता की बारीकियों और प्रश्न पूछने की कला का अपने में विकास कर सकेंगे।

पुस्तकालय-वाचनलाय एवं संदर्भ कक्ष : पुस्तकालय तथा संदर्भ कक्ष के बगैर मीडिया की कल्पना नहीं की जा सकती। विगत वर्षों में अध्ययनशाला ने सैकड़ों की संख्या में पत्रकारिता तथा संबद्ध विषयों की पुस्तकों से अपने पुस्तकालय को समृद्ध किया है। पुस्तकालय के साथ विशाल वाचनालय कक्ष, जहाँ अनेक दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक पत्र-पत्रिकाएँ विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए उपलब्ध रहेंगी। इनके अंतर्गत विशेष संदर्भ कक्ष भी स्थापित किया गया है, जहाँ से विद्यार्थी अपने लेखन के लिए संदर्भ सामग्री जुटा सकेंगे।

अन्य सुविधाएँ : मीडिया भवन में प्राध्यापक परिवार एवं विद्यार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए आगंतुक कक्ष, विभागाध्यक्ष कक्ष, कार्यालय कक्ष, प्राद्यापक कक्ष, पार्किंग आदि की व्यवस्थाएँ जुटाई गई हैं। पूरा प्रयास किया गया है कि मीडिया भवन का पूरा परिवेश हर्षोल्लास, ऊर्जा, ज्ञानार्जन, अध्ययन-अध्यापन, चैटिंग-सर्फिंग और अप-टू-डेट नॉलेज से भरपूर हो।

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

क्या आप में है जासूस वाला जज़्बा, जानें भारत में कैसे बनें सफल डिटेक्टिव या इंटेलिजेंस ऑफिसर

जानिए क्या होते हैं दूतावास, समझिए कौन होते हैं राजदूत और क्या होती है उनकी भूमिका

Vastu Tips: कामयाबी की ओर बढ़ते कदम: कार्यस्थल पर तरक्की पाने के 10 उपाय

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

सैनिक स्कूल में कैसे होता है एडमिशन, जानिए फीस, परीक्षा और सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस