पेटेंट लॉ में पेटेंट कराएं कैरियर

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
FILE
लॉ विषय में करियर की संभावनाएं बढ़ने लगी हैं। लॉ में कई करियर क्षेत्र है जिसमें विशेषज्ञता हासिल कर करियर बनाया जा सकता है जैसे साइबर लॉ, कॉर्पोरेट लॉ आदि। लॉ में एक और क्षेत्र है जिसमें विशेषज्ञता हासिल कर करियर बनाया जा सकता है। वह है पेटेंट लॉ।

पेटेंट लॉ में करियर की अपार संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र तेजी संभावनाओं वाले क्षेत्र के रूप में उभरा है। इसमें अच्‍छे वेतन के साथ प्रतिष्ठित पद भी प्राप्त हो सकता है।

क्या होता है पेटेंट- किसी भी प्रोडक्ट के निर्माण या किसी खोज से बनने वाले उत्पाद पर एकाधिकार दिया जाता है, ऐसी व्यवस्था को पेटेंट कहा जाता है। पेटेंट होने के बाद कोई भी उस वस्तु को न तो बना सकता है और न बेच सकता है।

अगर वह वस्तु बनाता तो उसे इसके लिए लाइसेंस लेना पड़ेगा। इसके लिए उसे रॉयल्टी भी चुकानी पड़ेगी। हर देश में पेंटेट कार्यालय होते हैं। पहले हर देश ने पेटेंट अवधि अपने अनुसार तय की थी, लेकिन विश्व व्यापार संगठन ने इसे बीस वर्ष कर दिया है।

पेंटेट लॉ करियर के कई अवसर हैं। इसमें आप पेटेंट एटॉर्नी बनकर भी करियर बना सकते हैं। पेटेंट एटॉर्नी बनने के लिए एलएलबी की डिग्री की आवश्यकता भी नहीं होती है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को पास कर आप पेटेंट एटॉर्नी बन सकते हैं। इसके लिए उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

साइंस, इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में स्नातक या बायोलॉजी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक, मेडिसिन आदि के विषय के विद्यार्थी भी इस परीक्षा को दे सकते हैं। इस क्षेत्र में पेटेंट एजेंट और पेटेंट एडवोकेट बनकर भी करियर संवारा जा सकता है।

देश में कई इंस्टिट्‍यूट्‍स पेंटेट लॉ के कोर्सों का संचालन किया जाता है। इन कोर्सों के अंतर्गत पेंटेट कॉनून, कॉपीराइट कानून जैसे बौद्धिक संपदा कानून के पाठ्‍यक्रमों का अध्ययन कराया जाता है। इसके अतिरिक्त इंटरनेशन एकडेमीशियन, पेटेंट एजेंट और रेजिडेंट फैकल्टी जैसे इंटरनेशनल कोर्सों की जानकारी भी दी जाती है। आईआईटी खड़गपुर के राजीव गांधी स्कूल ऑफ बौद्धिक संपदा लॉ में तीन वर्षीय पूर्णकालीन आवासीय एलएलबी प्रोग्राम करवाया जाता है।

पेटेंट लॉ से संबंधित प्रमुख संस्थान हैं-
नेशनल लॉ इंस्टिटयूट यूनिवर्सिटी, भोपाल।
सिंबायोसिस सोसाइटी लॉ कॉलेज, पुणे।
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरीडिशियल साइंसेज, कोलकाता।
इंडियन लॉ सोसाइटी कॉलेज, पुणे।
नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद।
गर्वनमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई।

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?

रिलायंस फाउंडेशन का प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा विषय पर 2 दिवसीय सम्मेलन

UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, मेरा सपना हुआ साकार