फैशन जर्नलिज्म में संभावनाएँ

Webdunia
OD
फैशन जर्नलिज्म क्या है? इसका कोर्स करने के उपरांत रोजगार की क्या संभवनाएँ हैं?

- सीमा खरे, आमला (बैतूल)।

- वर्तमान समय में फैशन हमारे जीवन का अभिन्ना हिस्सा बन चुका है। लोगों में फैशन जगत की हलचलों और इसमें होने वाले नित नए बदलावों के बारे में जानने की उत्सुकता बनी रहती है। फैशन जर्नलिस्ट बनकर आप उनकी इस जिज्ञासा को पूरी करने के साथ-साथ अपना भविष्य भी संवार सकते हैं।

ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में देश-विदेश में फैशन इंडस्ट्री तेज गति से आगे बढ़ रही है। इस लिहाज से फैशन जर्नलिज्म के क्षेत्र में रोजगार के चमकीले अवसर विद्यमान हैं। फैशन जर्नलिज्म के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु आप इन संस्थानों से संपर्क करें : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद/ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली।

कृपया मुझे सेंटर फॉर एनवायरमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी, अहमदाबाद का वेबसाइट एड्रेस बताएं।

- उपेंद्र निगम, इंदौर।

- सेंटर फॉर एनवायरमेंटल प्लनिंग एंड टेक्नोलॉजी, अहमदाबाद का वेबसाइट एड्रेस है - www.cept.ac.in

आर्किटेक्चर का कोर्स करने के उपरांत किन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर हैं?

- प्रणय हिंगले, सीधी।

- आर्किटेक्चर का कोर्स करने के उपरांत प्राइवेट एवं सरकारी दोनों ही सेक्टरों में रोजगार की अच्छी संभावनाएँ हैं। एक सरकारी आर्किटेक्ट के रूप में सेंट्रल एवं स्टेट पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट, हाउसिंग एवं अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, म्युनिसिपेलिटी, सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी, स्टेट हाउसिंग बोर्ड आदि में काम किया जा सकता है। जबकि बतौर प्राइवेट आर्किटेक्ट रीयल एस्टेट, डेवलपमेंट फर्म, प्राइवेट आर्किटेक्चर फर्म में काम किया जा सकता है।

करियर निर्माण की दृष्टि से सीएस और एलएलबी का कॉम्बिनेशन कैसा रहेगा?

- अनिरुद्ध शर्मा, डबरा (ग्वालियर)।

- सीएस का कोर्स सफलतापूर्वक करने के उपरांत कंपनी के शीर्ष पदों के लिए आमतौर पर अवसर प्राप्त होते हैं। ऐसे में कंपनी सेक्रेटरीशिप के अलावा लॉ का जानकार होना निश्चित रूप से कामयाबी की राहों को और आसान बना देता है।

ND
एयर होस्टेस और फ्लाइट पर्सर की ट्रेनिंग के लिए किस संस्थान द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉरलरशिप की व्यवस्था की जाती है?

- राधा धुर्वे, झाबुआ

- पूरणसिंह भिलाला, पेटलावद।

- एयर होस्टेस और फ्लाइट पर्सर की ट्रेनिंग के लिए कुछ एविएशनसंस्थानों व सरकार ने भी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़े वर्ग के लिए स्कॉलरशिप देने की व्यवस्था की है। फ्लाई एयर एविएशन एकेडमी, चेन्नाई तथा मध्यप्रदेश सरकार भी इन आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए स्कॉलरशिप का प्रावधान करती है।

इक्विटी एनालिस्ट का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

- विजय रस्तोगी, रायपुर।

- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस, नई दिल्ली तथा आईसीएफआई बिजनेस स्कूल, हैदराबाद से इक्विटी एनालिस्ट का कोर्स किया जा सकता है।

पत्राचार से बी.लिब पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है?

- साधना भाटिया, खंडवा।

- पत्राचार से बी.लिब पाठ्यक्रम अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय, रीवा/ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल/ डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में उपलब्ध है।

मैं सामान्य वर्ग का छात्र हूँ तथा मध्यप्रदेश का मूल निवासी हूँ। मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा में बैठने हेतु अधिकतम आयु सीमा क्या निर्धारित है?

- गिरधर त्रिपाठी, इटारसी (होशंगाबाद)।

- ऐसे पुरुष उम्मीदवार जो सामान्य वर्ग के अंतर्गत आते हैं तथा मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं, उनके लिए मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा में बैठने हेतु अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

बारहवीं के बाद सीधे एलएलबी कहाँ से की जा सकती है?

- आकाश राठौर, सरदारपुर (धार)।

- देश के कुछ विश्वविद्यालयों में बारहवीं के बाद पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम की सुविधा उपलब्ध है। मप्र में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर तथा विधि संस्थान, भोपाल से यह पाठ्यक्रम किया जा सकता है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गूगल और NCERT की साझेदारी: यूट्यूब पर 29 भाषाओं में कंटेंट होगा उपलब्ध

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर