लीगल एजुकेशन लॉ में बढ़ाएँ कदम

Webdunia
ND

वकील के पेशे को करियर के रूप में अपनाने के लिए दो प्रवेश परीक्षाओं से गुजरना होगा। एलएलबी में एडमिशन के लिए एवं दूसरी लॉ की डिग्री हासिल करने के उपरांत ऑल इंडिया बार एग्जॉमिनेशन (एआईबीई) पास करने के लिए। ऐसी परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया देशभर में पहली बार कराने जा रहा है, जिसे उत्तीर्ण करने के बाद बार काउंसिलें रजिट्रेशन कर सकेंगी।

परीक्षा की खास बात यह कि इसमें उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण होने की मात्र जानकारी दी जाएगी। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए हैं, जिन्होंने वर्ष 2009-10 में एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2010 है।

परीक्षा पैटर्न : ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में 100 प्रश्न होंगे। प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे एवं परीक्षा की अवधि साढ़े तीन घंटे है। एग्जाम में आने वाले संपूर्ण पाठ्यक्रम को दो कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। इस बार ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 5 दिसम्बर 2010 को देश में एक साथ होगी, लेकिन यह एग्जाम 2011 में साल में दो बार अप्रैल एवं नवंबर में होगी।

ND
केंद्र व परीक्षा समय : परीक्षा केंद्रों की सूची 1 नवंबर 2010 को बीसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। परीक्षा साढ़े तीन घंटे की होगी। परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे जाएँगे, जिससे अभ्यर्थी की कानून के नियमों के बारे में जानकारी होने का आकलन किया जा सके। परीक्षा केंद्र पर लैपटॉप, मोबाइल, फोन पेजर आदि ले जाना वर्जित है। परीक्षा से संबंधित की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट : अच्छे संस्थान से लॉ ग्रेजुएट की उपाधि हासिल करना चाहते हैं तो क्लैट परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ेगी। देश के 11 नेशनल लॉ विवि में लॉ ग्रेजुएशन करने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। आप इनमें से किसी एक विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम : क्लैट परीक्षा पास करके मास्टर ऑफ लॉ में भी प्रवेश पा सकते हैं। इसके लिए वही लॉ ग्रेजुएट पात्र हैं, जिन्होंने 55 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की हो। यदि न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक है, तो पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम-क्लैट परीक्षा के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से बारहवीं की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। अनुसूचित जाति- जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य होता है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गूगल और NCERT की साझेदारी: यूट्यूब पर 29 भाषाओं में कंटेंट होगा उपलब्ध

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर