लेदर इंडस्ट्री में अवसर

Webdunia
- अशोक सिंह
ND
ND
इस तथ्य से कतई इनकार नहीं किया जा सकता है कि लेदर इंडस्ट्री का भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की कमाई करने वाले प्रमुख क्षेत्रों में लेदर इंडस्ट्री का नाम भी लिया जाता है। देश में लेदर से तैयार विभिन्न उत्पादों का बाजार लगभग 20 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रहा है। इस उद्योग से लगभग 30 लाख लोगों को प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर रोजगार मिला हुआ है।

असल में चर्म उत्पादों के कारोबार में तेजी का सबसे बड़ा कारण है देश में विश्व की कुल गोपशुओं की 21 प्रतिशत आबादी और बकरियों व भेड़ों की लगभग 11 प्रतिशत संख्या का होना। इन पशुओं की इस विशाल संख्या के कारण ही देश में लेदर रॉ मैटेरियल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है और इसी की बदौलत लेदर से बने तमाम उत्पादों का उत्पादन कार्य तेजी पर है।

लेदर से तैयार किए जाने वाले प्रमुख उत्पादों में लेदर गारमेंट्स, लेदर बैग, लेडीज हैंडबैग, वैलेट्स, लेदर गिफ्ट सैट्स, लैपटॉप बैग्स, लगेज बैग, ब्रीफकेस, सोफा कवर, कार सीट कवर, फुटवियर, लेदर पैंट्स इत्यादि का उल्लेख किया जा सकता है। इन उत्पादों की माँ ग देश और विदेशों में निरंतर बढ़ रही है।

लेदर गारमेंट्स न सिर्फ स्टेटस सिंबल बल्कि फैशनेबल गारमेंट्स के रूप में भी जाने जाते हैं इस प्रकार के कार्यकलापों में कई प्रकार के ट्रेंड और विभिन्न हुनरमंद लोगों की जरूरत पड़ती है।

इनमें लेदर फुटवियर और लेदर एसेसरीज की डिजायनिंग और मैन्यूफैक्चरिंग का विशेष तौर पर उल्लेख किया जा सकता है। इनमें भी कंप्यूटर एडेड डिजायनिंग (कैड) के जानकारों की माँग बहुत ज्यादा है। इतना ही नहीं, विभिन्न प्रकार के लेदर प्रोडक्ट्स की रेंज में विशेषज्ञता हासिल करने वालों के लिए रोजगार के अवसर कुछ कम नहीं हैं।

यह सच्चाई है कि वर्तमान में इस इंडस्ट्री में भलीभांति प्रशिक्षित कर्मियों का अभाव है लेकिन बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आने और प्रोडक्शन कार्यकलापों में अत्याधुनिक मशीनों के बढ़ते प्रयोग के कारण इस क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की माँग आने वाले समय में बहुत तेजी से बढ़ेगी।

जैसा कि पहले भी उल्लेख किया जा चुका है कि युवाओं के लिए इस क्षेत्र में बुनियादी तौर पर करियर निर्माण के कई विकल्प हो सकते हैं। इनमें डिजाइनिंग, प्रोडक्शन और मार्केटिंग से जुड़े तकनीकीकर्मी के रूप में करियर निर्माण के बारे में सोचा जा सकता है।

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

क्या आप भी शुभांशु शुक्ला की तरह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जानिए अंतरिक्ष में जाने के लिए किस डिग्री और योग्यता की है जरूरत

8 साल बाद रेलवे में आ रही हैं इस पद के लिए बंपर भर्तियां

अब UPSC फेल होकर भी मिलेगी सरकारी और प्राइवेट नौकरी, जानिए प्रतिभा सेतु योजना कैसे बनेगी सफलता का नया मार्ग

आपको 'दिमाग से पैदल' बना रहा है ChatGPT, जानिए AI पर इस लेटेस्ट रिसर्च में क्या हुआ खुलासा