एलएनआईपीई बनेगा खेलों का केंद्र

Webdunia
- राजदिल शिवहरे

ND
अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान रखने वाला लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर अब अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ खेलों का केंद्र बनने जा रहा है।

एलएनआईपीई लगभग पंद्रह करोड़ रुपए खर्च कर अपने परिसर में बने मैदानों को आधुनिक स्तर से निर्माण कर सर्वसुविधायुक्त कर रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर का चार सौ मीटर का सिंथेटिक कोर्र्ट, एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, डेकोटर्फ टेनिस कोर्र्ट, स्क्वैश कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल और इंडोर गेम के लिए वातानुकूलित मल्टीपरपज हॉल एवं क्रिकेट मैदान पर पैवेलियन का निर्माण करने जा रहा है। करोड़ रुपए के खर्च से बनने वाले इन सभी का निर्माण कार्य लगभग जून माह से शुरू हो जाएगा।

सिंथेटिक ट्रैक : 400 मीटर के सिंथेटिक कोर्ट बनाने पर एलएनआईपीई साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। इसके बनने पर ग्वालियर में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाएँ हो सकेंगी, साथ ही यहाँ अध्ययन करने वाले छात्र अब एथलेटिक्स खेल की बारीकी से भी मजबूत होंगे। वहीं इस खेल से जुड़े ग्वालियर के खिलाड़ी और खेल संस्थाएँ राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाएँ करा सकेंगी।
  अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान रखने वाला लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर अब अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ खेलों का केंद्र बनने जा रहा है। एलएनआईपीई लगभग पंद्रह करोड़ रुपए खर्च कर अपने परिसर में निर्माण कर रहा है।      


एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान : सवा तीन करोड़ रुपए की लागत से एलएनआईपीई में बनने जा रहे एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान बनने से अब ग्वालियर में तीन एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान हो जाएँगे। यह एस्ट्रोटर्फयुक्त मैदान एलएनआईपीई में बने ग्रास हॉकी मैदान पर ही बनाया जाएगा। इस एस्ट्रोटर्फ मैदान के चारों तरफ मुकाबलों का आनंद लेने के लिए पैवेलियन ग्राउंड भी बनाया जा रहा है।

साथ ही इस मैदान पर दूधिया रोशनी के लिए प्रकाश की भी व्यवस्था भी की जाएगी। इससे पहले एस्ट्रोटर्फ सुविधा से युक्त मैदान अभी स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम और खेल विभाग द्वारा बनाए जा रहे कम्पू खेल परिसर में हैं।

डेकोटर्फ टेनिस कोर्ट : एलएनआईपीई अपने परिसर में बनाने जा रहा डेकोटर्फ टेनिस कोर्ट पर लगभग सवा तीन लाख रुपए व्यय कर रहा है। वह इस कोर्ट को भी फ्लड लाइट की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही पैवेलियन भी बनाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के डेकोटर्फ टेनिस कोर्ट बनने से यहाँ अब तीन स्थानों पर डेकोटर्फ टेनिस कोर्ट हो जाएँगे।

क्रिकेट का आनंद लेंगे अब पैवेलियन सेः एलएनआईपीई में बने माधवराव सिंधिया क्रिकेट परिसर में अब लोग पैवेलियन में बैठकर आनंद लेंगे, क्योंकि वह अब क्रिकेट परिसर में पैवेलियन का निर्माण करवा रहा है। यह काम जल्द अगले माह से शुरू हो जाएगा और इस वर्ष के अंत तक पूरा भी हो जाएगा।

स्वीमिंग पूल और स्क्वैश कॉम्प्लेक्स : लगभग चार करोड़ की लागत से स्वीमिंग पूल बनाया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से भी भरा होगा तथा पचास मीटर का बनाया जाएगा। वहीं स्क्वैश कॉम्प्लेक्स बनाने में भी एलएनआईपीई चार करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। इस स्क्वैश कॉम्प्लेक्स में तीन स्क्वैश के कोर्ट बनाए जाएँगे।

एलएनआईपीई के कोर् स
1. बैचलर इन फिजीकल एजुकेशन
पात्रता- 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2
2. मास्टर इन फिजीकल एजुकेशन
पात्रता- बीपीई या पीजी डिप्लोमा इन फिजीकल एजुकेशन
3. एमफिल इन फिजीकल एजुकेशन
पात्रता- एमपीई 55 प्रतिशत अंकों के साथ
4. पीएचडी
पात्रता- एमपीई 55 प्रतिशत अंकों के साथ
5. डिप्लोमा इन एडवेंचर स्पोर्ट्स
6. डिप्लोमा इन स्पेशल स्पोर्ट्स
7. डिप्लोमा इन यूथ अफेयर्स
8. पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग
9. पीजी डिप्लोमा इन योगा विथ अल्टरनेटिव थैरेपी
संपर्क : एलएनआईपीई
मेला रोड, ग्वालियर
फोन-0751 4000918, 4000906
Show comments

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

क्या आप भी शुभांशु शुक्ला की तरह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जानिए अंतरिक्ष में जाने के लिए किस डिग्री और योग्यता की है जरूरत

8 साल बाद रेलवे में आ रही हैं इस पद के लिए बंपर भर्तियां

अब UPSC फेल होकर भी मिलेगी सरकारी और प्राइवेट नौकरी, जानिए प्रतिभा सेतु योजना कैसे बनेगी सफलता का नया मार्ग

आपको 'दिमाग से पैदल' बना रहा है ChatGPT, जानिए AI पर इस लेटेस्ट रिसर्च में क्या हुआ खुलासा