सबके लिए खुले हैं कैट के द्वार

Webdunia
- संदीप मनुधने (सीएमडी, पीटी एजुकेश न)

ND
कैट के द्वार हर विद्यार्थी के लिए खुले हैं। भले ही वह कोई सामान्य विद्यार्थी हो या फिर कोई कुशाग्र छात्र, आवश्यकता है तो कड़ी मेहनत और नियोजित तरीके की। मगर सामान्यतः छात्र कैट परीक्षा को बहुत कठिन और इसकी तैयारी को लोहे के चने चबाने के बराबर मानते हैं।

क्या वास्तविकता में कठिन है कैट? कैट कठिन जरूर है, पर उसके लिए जिसने पहले से ही अपने मन में इस परीक्षा को लेकर गलत धारणाएँ बना रखी हैं। जो छात्र यह सोचता है कि इन परीक्षा को उत्तीर्ण करना किसी बीकॉम, बीए या बीएससी के छात्रों के बस की बात न होकर केवल इंजीनियरिंग व मेडिकल के छात्रों की जागीर हो, उसके लिए कैट बेहद कठिन है।

असलियत तो यह है कि सामान्य छात्र के लिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना थोड़ा मुश्किल तो जरूर है, पर असंभव तो कुछ भी नहीं है, इसलिए सबसे पहले आप अपने मन में ठान के लिए आपके लिए असंभव कुछ भी नहीं है और आप इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके दिखाएँगे।

क्या है कैट परीक्षा? किसी व्यक्ति की अंग्रेजी, तार्किक क्षमता और ज्ञान के निरीक्षण के साथ-साथ कैट परीक्षा में उसके प्रबंधन कौशल को अधिक प्रमुखता दी जाती है। इसके अंतर्गत व्यक्ति तनाव झेलने की क्षमता, समय नियोजन, योजना-कौशल, निर्णय लेने की कला और परिवर्तनों के प्रबंधन की कला का भी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया जाता है। दरअसल प्रबंधन की पढ़ाई में ये योग्यताएँ छात्र के भीतर डाली नहीं जाती, बल्कि उसके भीतर छिपी इन प्रतिभाओं को निखारा जाता है।

आसान है कैट की राह... कैट की राह बेहद आसान है, बस आवश्यकता है सही मार्गदर्शन की। कैट के प्रति अपने नजरिए को बदलने और सकारात्मक बनाने व इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए कुछ मूलमंत्रों पर गौर किया जा सकता है।

• सकारात्मक दृष्टिकोण- कैट में सफलता पाने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि आप अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखें। अगर आप अपने सकारात्मक विचारों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में कठिन परिकश्रम कर रहे हैं, तो निश्चय ही जीत आपकी ही है।

कई बार ऐसा होता है कि आपके सकारात्मक विचारों को कुछ लोग अपने नकारात्मक दृष्टिकोण से ठेस पहुँचाने का प्रयास करते हैं। उनके ऐसे प्रयास से आपके मन के किसी कोने में हीन भावना भी आ सकती है। इसलिए ऐसे लोगों को पहचानिए और उनसे बचिए। अपने मनोबल को बढ़ाइए और नकारात्मक सोच वाले लोगों की संगत से दूर रहिए। जिससे आपको आपकी राह बाहद आसान लगेगी।

• कठिन परिश्रम- ‘मैं असफलता बर्दाश्त कर सकता हूँ, पर मैं हिम्मत हारकर प्रयास छोड़ देना बिल्कुल भी नहीं सह सकता हूँ।’
- माइकल जॉर्डन

ये शब्द हर कैट के परीक्षार्थी के लिए गुरुमंत्र होने चाहिए। परिश्रम से हार न मानें और अंत समय तक जोश के साथ मंजिल की ओर बढ़ते रहें। सभी विषयों पर अंत तक मेहनत करें, अपने शब्दकोश को बढ़ाते रहें, व्याकरण सुधारते रहें, गणित का अभ्यास करते रहें और अंत तक प्रश्नों के हल के नए-नए तरीके खोजते रहें। जैसे रस्सी के अभ्यास से कुएँ पर निशान पड़ सकता है, उसी तरह कठिन परिश्रम से सफलता आपके कदम चूमेगी।

• अपने क्रियाकलापों पर विचार- हेनरी फोर्ड ने कभी कहा था कि ‘‘ विचार करना सबसे कठिन कार्य है, इसलिए बहुत कम लोग ही इसे कर पाते हैं।’’ कैट के लिए मानसिक रूप से खुद को तैयार कर लेनी ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। कैट की व्यर्त चिंता करने के बजाय अपने प्रयासों और क्रियाकलापों का निरीक्षण करें और इसे सुधारने पर विचार करें।

• प्राथमिकताएँ- यह जानना बेहद आवश्यक है कि आपके लिए क्या बेहद आवश्यक है? यानी आपकी प्राथमिकताएँ कौन सी हैं? अधिक से अधिक समय का दोहराने, विश्लेषण करने और परीक्षण में उपयोग करें। आपका यह समय अनमोल है और आगे चलकर आपको भी यह समय अपने करियर का महत्वपूर्ण भाग लगेगा।

• विश्लेषण- कैट के प्रश्नों के विधिवत विश्लेषण के बाद आपको लगेगा कि कैट के प्रश्न इतने भी कठिन नहीं होते हैं, जितने प्रतीत होते हैं। इसलिए इसकी तैयारी में इनके विश्लेषण पर भी जरूर ध्यान दें।

• रणनीति बनाएँ- सही रणनीति होती है दो बिंदुओं के बीच सबसे कम दूरी का पता लगाना। अगर आपके पास तीन वर्ग हैं तो सबसे पहले उस वर्ग को आजमाइए जिस पर आपको सबसे अधिक विश्वास है। इससे आपका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ेगा।

• ऊर्जा के साथ लग जाएँ- अगर सफलता पानी है, तो पूरी ऊर्जा के साथ समर्पित हो जाना पड़ेगा। इन सारे बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो जाएँ।

• क्या कैट ही अंतिम रास्ता है? कैट की परीक्षा ही एक मात्र विकल्प नहीं है, बल्कि इसके बाद भी ऐसी बहुत सारी परीक्षाएँ हैं जो आपके लिए सुनहरा भविष्य लिए आपका इंतजार कर रही हैं। स्नैप, जीमैट और ज़ैट जैसी परीक्षाएँ भी अच्छा विकल्प हैं। इनके लिए आपके पास 20 से 40 दिनों तक का अतिरिक्त समय भी होता है और कैट की परीक्षा के बाद आपका मनोबल भी काफी बढ़ जाता है।

इसलिए एक क्षण के लिए आँखें मूँदकर अपने सुनहरे भविष्य की झलक देख लें। आपका सुनहरा भविष्य बाँहे फैलाए आपको अपनी ओर बुला रहा है। इसलिए सारी मेहनत के साथ इसे पाने में जुट जाएँ। याद रहे असंभव कुछ भी नहीं है।
Show comments

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

क्या आप भी शुभांशु शुक्ला की तरह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जानिए अंतरिक्ष में जाने के लिए किस डिग्री और योग्यता की है जरूरत

8 साल बाद रेलवे में आ रही हैं इस पद के लिए बंपर भर्तियां

अब UPSC फेल होकर भी मिलेगी सरकारी और प्राइवेट नौकरी, जानिए प्रतिभा सेतु योजना कैसे बनेगी सफलता का नया मार्ग

आपको 'दिमाग से पैदल' बना रहा है ChatGPT, जानिए AI पर इस लेटेस्ट रिसर्च में क्या हुआ खुलासा

क्यों Gen Z को नौकरी देने से बच रहीं हैं कंपनियां? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप