बच्चों को अपनी मातृभाषा क्यों सीखनी चाहिए?

Webdunia
शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (20:57 IST)
-लेषणी मेहरा
क्या आप जानते हैं कि 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है? दरअसल, यूनेस्को (UNESCO) ने नवंबर 1999 को 21 फरवरी के दिन अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा मनाए जाने का फैसला किया था। मौखिक संचार की मूल इकाई भाषा ही है साथ ही विचारों या भावनाओं को प्रकट करने या आदान-प्रदान में भाषा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती।
 
मातृभाषा से तात्पर्य ऐसी भाषा से हो जो आपके घर या परिवेश में बोली जाती है। वह हिन्दी, मराठी, गुजराती, पंजाबी या फिर कोई भी भाषा हो सकती है। भाषा किसी भी संस्कृति की सबसे बड़ी संवाहक होती है। इतना ही नहीं भाषा लोगों की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान को समझने में मदद करती है। 
 
कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी अपनी मातृभाषा को अच्छी तरह से जानता-समझता है तो उसके लिए अन्य भाषाएं सीखना और समझना भी आसान हो जाता है। क्योंकि इससे न सिर्फ भाषा सीखने का कौशल बल्कि साहित्यिक कौशल बढ़ाने में भी मदद मिलती है। करियर की दृष्टि से भी यह काफी महत्वपूर्ण है।
 
अत: बच्चों को अन्य भाषाएं अवश्य सिखाएं, लेकिन उसे अपनी मातृभाषा जरूर सिखाएं। और, मातृभाषा को सीखने की शुरुआत उसके अपने घर और परिवेश से ही होती है। एक अध्ययन के मुताबिक जिन बच्चों को उनकी अपनी मूल भाषा या मातृभाषा में में पढ़ाया जाता है, उनके बारे में कहा जाता है कि उनमें आत्मसम्मान की भावना तुलनात्मक रूप से अधिक होती है। इससे पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते भी मजबूत बनते हैं। 
 
वर्तमान में वैश्विक स्तर पर ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं के साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं को भी काफी महत्व मिल रहा है। कह सकते हैं कि बहुभाषावाद को बढ़ावा मिल रहा है। इस बार अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का विषय भी 'शिक्षा और समाज में समावेश के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा देना' है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

इस्तीफे के बाद अब क्या कर रहे हैं जगदीप धनखड़, विपक्ष ने भी उठाए थे सवाल

भारत में दर्ज नहीं होते गर्मी से मौत के असली आंकड़े, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

शख्‍स के इस रवैए से नाराज हुई अदालत, लगाया 10000 रुपए का जुर्माना

PM मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ की कोलकाता मेट्रो की सवारी

ट्रंप के आलोचक पूर्व NSA बोल्टन के आवास की FBI ने ली तलाशी

सभी देखें

नवीनतम

2025 के आखिरी महीनों में नौकरी के बाजार में आएगी तेजी, ज्यादातर कंपनियां कर्मचारी बढ़ाने की इच्छुक

ganesh chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम एंकरिंग/मंच संचालन स्क्रिप्ट हिंदी में

5100 छात्रों के सपनों को लगेंगे रिलायंस फाउंडेशन की स्कॉलरशिप के पंख

मॉर्निंग स्कूल असेंबली एंकरिंग स्क्रिप्ट | Morning School Assembly Anchoring Script in Hindi

CBSE ने लांच किया 'करियर गाइडेंस डैशबोर्ड' और 'काउंसलिंग हब'

अगला लेख