अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी से पाएँ सक्सेस

Webdunia
ND
क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि गुड लुकिंग पर्सनैलिटी वाले लोग ऑफिस में तेजी से सफलता पाते हैं। आप सोच रहे होंगे कि अच्छे लुक का सफलता से क्या संबंध है? तो मान लीजिए कि अच्छी पर्सनैलिटी और सफलता के बीच एक बारीक रेखा है, जिसे आपने समझ लिया, तो आप सफलता की मंजिल तक जल्दी पहुँच जाएँगे।

हाल ही में जिनेवा में हुई एक रिसर्च पर यकीन करें, तो अगर आप काम में मेहनती हैं और आपकी पर्सनैलिटी भी आकर्षक है, तो अपने मकसद तक पहुँचने की आपकी संभावना दोगुनी हो जाती है। रिसर्च के मुताबिक, अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी करियर की राह में पॉजीटिव भूमिका निभाती है।

जरूरी नहीं है कि आप किसी बड़े ओहदे पर या कोई सेलिब्रिटी हों, तभी अच्छी पर्सनैलिटी के मालिक बनें। हर स्तर पर आपका ऐसा व्यक्तित्व हो सकता है, जरूरत है खुद पर थोड़ा ध्यान देने की। एक अन्य स्टडी के मुताबिक, अच्छे लुक्स वाले लोग इंटरव्यू में आसानी से सिलेक्ट हो जाते हैं। वे लोग जिनके लुक्स खास नहीं हैं, लेकिन ड्रेसिंग सेंस अच्छा है, इंटरव्यू में टॉप कर सकते हैं।

इससे पता चलता है कि आपको ड्रेसिंग और लुक को कंट्रोल में रखना आता है, तो यह गुण चयनकर्ता पर पॉजीटिव असर डालेगा। अपनी अपीरियंस को कंट्रोल में रख सकते हैं, तो आपकी अपने काम में भी उतनी ही पकड़ होगी। यह माना जाता है कि अच्छा दिखने पर मन खुश रहता है और व्यक्ति का मन काम में भरपूर लगता है।

' लाखों में एक' यह बात ऐसे इंसान के लिए कही जाती है, जो आम इंसानों से अलग हो, उसका अंदाज निराला हो, उसकी बातचीत, चाल-ढाल, कपड़े पहनने का तरीका, सब कुछ दूसरों से अलग हो। यह वह इंसान होता है, जिससे हर कोई बात करना चाहता है, उसके साथ वक्त बिताना चाहता है और उसे अपना दोस्त बनाना चाहता है और ऐसे ही लोग सफलता की राह में आगे बढ़ते हैं।


आइए, देखते हैं कि वे कौन-सी बातें हैं, जो हमारी पर्सनैलिटी में निखार लाती हैं और हमें 'लाखों में एक' बनाती हैं-

कॉलिग्स के साथ व्यवहार- ऑफिस में आपका व्यवहार बेहद मायने रखता है। कुछ लोग छोटी-छोटी बातों पर बिना सोचे-समझे कॉलिग्स के साथ लड़ते-झगड़ते रहते हैं, बड़ों की इज्जत नहीं करते, ये सारी बातें आपकी पर्सनैलिटी पर निगेटिव असर डालती हैं।

ND
मकसद समझें- ऑफिस में आपको अपना मकसद पता होना चाहिए। काम ऐसा करें, जिससे आपकी ऑफिस में अहमियत बने। केवल यह नहीं होना चाहिए कि ऑफिस पहुँचे, जो काम मिला निपटाया और फिर घर के लिए निकल पड़े। ऑफिस में एक मकसद होना जरूरी है कि आप करियर में कहाँ पहुँचना चाहते हैं और कैसे? फिर प्लान के मुताबिक अपने कामों को अंजाम दें।

हुनर है, तो यह सोचकर खुश होना ही काफी नहीं। उसका सही समय पर इस्तेमाल करके उसे निखारें और दुनिया के सामने लाएँ।

पॉजिटिव आदतों को उभारें- अपनी पॉजीटिव आदतों को उभारें। अगर आप दयालु हैं और दूसरों की समय पर मदद करते हैं, तो यह अच्छी बात है। यह आपकी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बनाता है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि लोग आपके इस व्यवहार का फायदा नहीं उठाने लगें। बुराइयों को जिंदगी से निकालना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं। कमजोरियों पर काबू पाएँ।

खुद से करें मुलाकात- वैसे तो अपने दिनभर के कामों व अपने बारे में हर दिन डायरी लिखी जानी चाहिए, लेकिन अगर इतना समय नहीं है, तो हफ्ते में एक बार अपनी डायरी जरूर भरें। लिखते वक्त खुद से सच बोलिए। अब इसे पढ़िए। आप हैरान रह जाएँगे, जब खुद अपने आपको पढ़ेंगे। आपको ऐसा लगेगा कि आप खुद से पहली बार मिल रहे हैं, खुद को पहचान रहे हैं। यकीनन, आपको उस समय बहुत अच्छा महसूस होगा। अपने व्यक्तित्व को निखारने और उसे प्रभावशाली बनाने के लिए खुद की मुलाकात खुद से होनी बेहद जरूरी है।

खुद की पहचान कराएँ- ऑफिस में यह बात भूल जाएँ कि लोग आपके पास आकर आपसे मित्रता करना चाहेंगे। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि मैं क्यों पहले बात करूँ? आपकी यह सोच पूरी तरह गलत है। दरअसल, जब तक आपके बारे में लोग जानेंगे नहीं, तब तक दोस्त नहीं बन सकते। अपनी पहचान तो आपको खुद ही करानी पड़ेगी।

ड्रेसेज के चयन में बरतें सावधानी- पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बनाने में ड्रेस बेहद मायने रखती है। ड्रेस साफ और कंपनी के ड्रेस कोड के मुताबिक पहनें। मार्केटिंग जैसी कंपनी में फॉर्मल, सॉफ्टवेयर सेक्टर में सेमी फॉर्मल और मीडिया में कैजुअल ड्रेसेज पहन सकते हैं। ड्रेस ज्यादा टाइट या ज्यादा लूज न हो। कपड़े बहुत ज्यादा रिपीट न करें। ऑफिस में चमकीले व ट्रांसपरेंट कपड़े पहनने से बचें। बालों को सेट करके रखें।
Show comments

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

क्या 12वीं परीक्षा में कैलकुलेटर की मिलेगी अनुमति, सीबीएसई ने दिया यह जवाब...

PhD छात्रों के लिए खुशखबरी, IIIT दिल्ली ने बढ़ाई फेलोशिप, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

क्या है माइक्रो-रिटायरमेंट, क्यों बन रहा है जेन Z की नई पसंद

NTA ने किया JEE Main 2025 के रिजल्ट्स का ऐलान, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल