शादी के 13 साल बाद बनीं सिविल जज

वृजेन्द्रसिंह झाला
इस तरह दीवार से जमीं पर उतरे सपने 
जैसे ही आप उनके किराए के घर में प्रवेश करते हैं तो आपको दीवार पर कोर्टरूम, कार और एक आलीशान घर की तस्वीर दिखाई देगी। तस्वीर देखकर मन में सहज ही सवाल भी उठता है कि आखिर इसकी यहां जरूरत ही क्या है? क्योंकि न तो इसमें कुदरत की खूबसूरती है, न ही किसी रूपसी का चेहरा। दरअसल, यह चित्र एक महिला का ख्वाब है, जो अब दीवार से उतरकर हकीकत का रूप ले चुका है।
 
शादी के खूबसूरत सपने के साथ निधि शर्मा ने एक और ख्वाब बुना था, वह था जज की कुर्सी पर बैठने का। उनका चयन छत्तीसगढ़ में सिविल जज के पद पर हुआ है। आमतौर पर महिलाएं शादी के बाद चूल्हे-चौके में लग जाती हैं पढ़ाई-लिखाई से तौबा कर लेती हैं, लेकिन इन्होंने विवाह के बाद ग्रेजुएशन पूरा किया, उसके बाद एलएलबी और एलएलएम।
 
शादी के बाद रोज 12-13 घंटे पढ़ाई की बात पर निधि कहती हैं कि पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक लड़की के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना मुश्किल तो नहीं, लेकिन 'स्पीड ब्रेकर' जरूर है। हालांकि मेरे ससुराल वालों ने न सिर्फ मुझे सहयोग दिया बल्कि प्रोत्साहित भी किया। मेरे पति ब्रजराज शर्मा ने मेरे लक्ष्य को अपना लक्ष्य बनाया और हमने मंजिल पर पहुंचकर ही दम लिया। वे कहती हैं कि 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ' नारा भी तभी हकीकत में बदलेगा जब परिजन बेटियों और बहुओं उड़ान भरने के लिए पूरा आसमान देंगे। 
 
राजस्थान के छोटे से कस्बे चेचट (रामगंज मंडी) निवासी निधि की आठ साल की एक बेटी भी है। वे कहती हैं कि मैंने किचन में, घर की दीवार पर अपने नोट्सड चिपकाकर रखे थे, ताकि घरेलू कार्य के दौरान भी पढ़ाई चलती रहे। साथ ही दीवार पर लगा चित्र हर समय मुझे अपना लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देता और मेरी हिम्मत भी दोगुनी होती चली जाती। 
सकारात्मक सोच से मिली सफलता  : असफलता ने कभी निराश किया? कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता 'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' को उद्धृत करते हुए निधि कहती हैं कि सकारात्मक सोच सफलता को पाने की पहली सीढ़ी है। ऐसा नहीं है कि असफलता के बाद मुझे निराशा नहीं हुई, लेकिन मेरे पति ने हर बार मेरा हौसला बढ़ाया। जब भी मुझे नाकामयाबी मिली, मैं नई चुनौती के साथ आगे बढ़ी और अपनी गलतियों में सुधार किया। 
 
जब भाषा की बात आती है तो वे कहती हैं कि मेरी पूरी पढ़ाई हिन्दी माध्यम से हुई है और मेरी सफलता में भाषा कभी रुकावट भी नहीं बनी। हां, सिविल जज परीक्षा के लिए मुझे थोड़ी अंग्रेजी की भी तैयारी करनी पड़ी। इस परीक्षा में अंग्रेजी मेरे लिए प्लस पॉइंट रही। 
 
जब इंटरव्यू में जाएं : ‍निधि कहती हैं कि किसी भी प्रतिभागी को इंटरव्यू की तैयारी बहुत ही सावधानी से करनी चाहिए। यहां तक कि अपनी रुचि लिखते समय भी खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इससे जुड़े सवाल भी आपकी सफलता और असफलता का निर्धारण कर सकते हैं। चूंकि मैंने अपनी हॉबी में कुकिंग लिखा था, अत: मुझसे चीला बनाने की रेसिपी पूछ ली गई। अत: आप अपनी रुचि के बारे में भी पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार बोर्ड के सामने जाएं। अन्यथा एक छोटी सी चूक आपको पीछे धकेल सकती है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

क्या 12वीं परीक्षा में कैलकुलेटर की मिलेगी अनुमति, सीबीएसई ने दिया यह जवाब...

PhD छात्रों के लिए खुशखबरी, IIIT दिल्ली ने बढ़ाई फेलोशिप, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

क्या है माइक्रो-रिटायरमेंट, क्यों बन रहा है जेन Z की नई पसंद

NTA ने किया JEE Main 2025 के रिजल्ट्स का ऐलान, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल