Caribbean Premier League 2020 : बारबाडोस ट्रिडेंट्स की 6 रन से रोमांचक जीत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 19 अगस्त 2020 (18:37 IST)
त्रिनिदाद। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) 2020 में तड़के 3 बजे खेले गए दूसरे मैच में बारबाडोस ट्रिडेंट्स (BT) ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (SNP) पर 6 रन से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। होल्डर और कायले मायर्स विजयी टीम के मुख्य शिल्पकार रहे। CPL में बुधवार को शाम 7.30 बजे से तीसरा मैच जमैका तल्लावाहस बनाम सेंट लूसिया ज़ॉक्स के बीच प्रारंभ होगा।
 
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान रायद अमृत ने सिक्का जीतकर बारबाडोस ट्रिडेंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में  सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी।
 
बारबाडोस ट्रिडेंट्स के लिए हालांकि कोई भी बल्लेबाज 40 के स्कोर तक नहीं पहुंचा। कप्तान होल्डर 38 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे जबकि कायले मायर ने 38 रनों की पारी खेली। सेंटनर ने 20 रनों का योगदान दिया। राशिद खान 26 और हैडन वॉल्श 4 रन पर नाबाद रहे। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से तनवीर, कॉट्रैल और रायद अमृत ने 2-2 विकेट आपस में बांटे।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन बारबाडोस ट्रिडेंट्स के गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के सामने वह निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाने के बाद 147 रन ही एकत्र कर सकी। जोशुआ डी सिल्वा 41 गेंदों पर 41 रन पर और सोहेल तनवीर 16 रन पर नाबाद रहे।
 
इसके अलावा बेन डंक ने 34 और क्रिस लिन ने 19 रनों का योगदान दिया। कप्तान रायद अमृत के अलावा ईश सोढ़ी, शेल्डन कॉटरेल और अल्जारी जोसेफ को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। बारबाडोस ट्रिडेंट्स के गेंदबाज सेंटनर और राशिद खान ने 2-2  विकेट लिए। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख